नई दिल्ली/गाजियाबाद:किसान नेता राकेश टिकैत की प्रसिद्धि बढ़ती जा रही है. खबर है कि उन्हें 21वीं सेंचुरी आइकन अवार्ड के लिए फाइनलिस्ट चुना गया है. विजेताओं की घोषणा लंदन में होने वाली है. इस पर राकेश टिकैत से हमने सवाल पूछा तो उन्होंने अपने ही अंदाज में जवाब दिया और इसके लिए आंदोलन से जुड़े हुए लोगों को पूरा श्रेय दिया. वहीं बॉर्डर पर आज राकेश टिकैत डंडे चलाते हुए दिखाई दिए जो जमकर वायरल हो रहा है.
राकेश टिकैत ने कहा कि यह जो आंदोलन चल रहा है, इसके चलते यह उपलब्धि दी गई होगी. लेकिन मैं इसका श्रेय सभी को देना चाहूंगा. आंदोलन से जुड़े सभी लोगों की वजह से यह सम्मान मिला है. इसमें शहीद किसानों और उनके परिवारों का भी उतना ही योगदान है. मैं यह उपलब्धि उन लोगों को समर्पित करता हूं जो इस आंदोलन को चला रहे हैं और चलाते रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश के नौजवान इस आंदोलन को लंबा चला रहे हैं. उन्होंने अंत में अपने ही अंदाज में कहा इससे ज्यादा जानकारी मुझे इसकी नहीं है.