नई दिल्ली: किसानों के आंदोलन का आज दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर पर 72वां दिन है. ऐसे में इस आंदोलन के कई अलग-अलग रूप देखने को भी मिले हैं. आज भी दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर पर एक अलग ही नजारा देखने को मिला, जहां एक तरफ दिल्ली से गाजीपुर की ओर आने वाली रोड पर पुलिस ने कई लेयर की बैरिकेडिंग और कटीले तार लगाए हैं. वहीं कुछ दिन पहले इसी रोड पर दिल्ली पुलिस ने टायर किलर भी लगाए थे. हालांकि दो दिन बाद उन टायर किलर को हटा भी दिया गया था.
दिल्ली पुलिस की इस चाक-चौबंद व्यवस्था और तमाम बॉर्डर पर किलेनुमा तैयारी को देखते हुए किसानों ने भी जवाब देने की तैयारी कर ली है. किसानों ने शुक्रवार को दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस की तरफ से लगाई गई बैरिकेडिंग के ठीक सामने मिट्टी डालकर वहां फूल उगाने का काम शुरू कर दिया.