नई दिल्ली/गाजियाबाद:दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर परेड में हुई हिंसा के बाद भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि ये पूरी हिंसा प्री प्लान थी. इनमें कौन था जांच का विषय है. इसमें दूसरे तरह के लोग थे. हमने उनको चिन्हित किया है और प्रशासन को बताएंगे.
'परेड के रूट पर पुलिस ने नहीं किया सहयोग'
भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि हमको जो रूट दिया गया था हम उसी पर चल रहे थे. इसके बावजूद गाजीपुर से आनंद विहार को जो रूट दिया गया था उस पर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाई थी. अगर रूट देकर पुलिस बैरिकेडिंग लगाएगी तो किसान कहां से निकलेगा. हमें जो रूट प्रशासन ने दिया था पुलिस वाले उसी को रोककर खड़े हो गए थे.