उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबादः मुरादनगर के निजी अस्पताल के बाहर हंगामा, ज्यादा पैसे लेने का आरोप - डिलीवरी चार्ज को लेकर प्रदर्शन

यूपी के गाजियाबाद जिला स्थित मुरादनगर में निजी अस्पताल के बाहर लोगों ने प्रदर्शन किया. लोगों का आरोप है कि अस्पताल डिलीवरी कराने के नाम पर ज्यादा पैसे वसूल रहा है. वहीं अस्पताल प्रशासन का कहना है कि अस्पताल में नॉर्मल डिलीवरी का चार्ज 10,000 से ज्यादा है.

muradnagar hospital
अस्पताल के बाहर प्रदर्शन.

By

Published : Jun 22, 2020, 11:42 AM IST

गाजियाबाद : मुरादनगर के ओलंपिक तिराहे के पास एक निजी अस्पताल में डिलीवरी के नाम पर ज्यादा पैसे वसूले जाने पर पीड़ित परिजनों ने हंगामा किया. मुरादनगर के रहने वाले आसिफ का आरोप है कि उनकी पत्नी की नॉर्मल डिलीवरी के बावजूद उनसे साढ़े 18 हजार रुपये ले लिए गए. हालांकि इस मामले में अस्पताल प्रशासन का कहना है कि उन्होंने अपने अस्पताल के मुताबिक सही चार्ज लिए हैं.

अस्पताल के बाहर प्रदर्शन.

पैसे वापस मांगने पर हुआ बवाल

ईटीवी भारत को मुरादनगर के मोहल्ला पठानान निवासी आसिफ ने बताया कि प्रसव पीढ़ा होने पर पत्नी को ओलंपिक तिराहे के पास एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. उन्होंने बताया कि पत्नी की नॉर्मल डिलीवरी से बच्चा पैदा हुआ. इसके बावजूद अस्पताल के डॉक्टर ने उनसे साढे़ 18 हजार रुपये की मांग की. आसिफ का आरोप है कि वह डॉक्टर को साढ़े 18 हजार रुपये दे चुके हैं, जिसको वह वापस लेने की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनको पैसे वापस नहीं दिए जा रहे हैं.

दोनों पक्षों के बीच हुआ समझौता
ईटीवी भारत ने जब इस मामले को लेकर अस्पताल प्रशासन से बातचीत की तो उनका कहना है कि उनके अस्पताल में नॉर्मल डिलीवरी के लिए 10 हजार से ज्यादा पैसे लिए जाते हैं. इसके साथ ही अस्पताल प्रशासन कोरोना किट का भी इस्तेमाल करते हैं. अस्पताल के नर्सिंग स्टॉफ ने बताया कि फिलहाल इस मामले में आरोप लगाने वाला पक्ष 10 हजार रुपये देकर गया है. दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details