गाजियाबाद: ब्राह्मण समाज ने उत्तर प्रदेश में ब्राह्मण हत्या पर रोक लगाने की मांग की है. इस मुद्दे पर ब्राह्मण समाज के नेताओं ने जनपद गाजियाबाद की मोदीनगर तहसील में मंगलवार को प्रदर्शन किया. इसके साथ ही अपनी मांगों को लेकर ब्राह्मण समाज ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा है.
ईटीवी भारत को मोदीनगर नगर पालिका परिषद के पूर्व सभासद दीपक वत्स ने बताया कि उत्तर प्रदेश में लगातार ब्राह्मणों की हत्या हो रही है. उसी को लेकर वह सरकार से पूछना चाहते हैं कि जो प्रदेश में ब्राह्मण हत्या हो रही है और हमारे परिवारों को काट दिया जा रहा है, इसका कारण क्या है. उन्होंने कहा कि ब्राह्मणों की हत्या और शोषण पर रोक लगनी चाहिए. इसी को लेकर मंगलवार को हम मोदीनगर तहसील पर धरना कर रहे हैं और संबंधित अधिकारी को ज्ञापन देकर सरकार तक अपनी बात पहुंचाना चाहते हैं.