उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रियंका गांधी ने श्मशान घाट हादसे में लोगों की जान बचाने वालों को भेजा सम्मान पत्र

मुरादनगर श्मशान घाट हादसे में लोगों की जिंदगी बचाने वाले 4 लोगों को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चे के नेताओं के जरिए सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया है.

ghaziabad news
प्रियंका गांधी ने चार लोगों को भेजा सम्मान पत्र.

By

Published : Jan 12, 2021, 2:25 PM IST

नई दिल्ली: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने श्मशान घाट हादसे में 6 जिंदगियां बचाने वाले लोगों को सम्मान पत्र भेजा है. मुरादनगर निवासी समीर, शादाब, तनवीर और इस हादसे के घायलों को ब्लड डोनेट करने की पेशकश करने वाले कांग्रेस नेता महताब खान के लिए सम्मान पत्र भेजा है.

प्रियंका गांधी ने चार लोगों को भेजा सम्मान पत्र.

सम्मान पत्र देने के लिए यूपी अल्पसंख्यक कांग्रेस के चेयरमैन शाहनवाज आलम, राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर हजला, यूपी उपाध्यक्ष वसी अहमद और कांग्रेस नेता नसीम खान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता सम्मान पत्र लेकर मसीहा बनकर सामने आए समीर के घर पहुंचे. जहां उन्होंने प्रियंका गांधी वाड्रा की ओर से जारी किए गए सम्मान पत्र को देकर समीर की हिम्मत और हौसले के लिए धन्यवाद दिया है. इसके साथ ही अल्पसंख्यक कांग्रेस का डेलिगेशन पीड़ित परिवारों से मिलने उनके घर भी पहुंचा है.

प्रियंका गांधी ने चार लोगों को भेजा सम्मान पत्र

अल्पसंख्यक उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश कोऑर्डिनेटर डॉक्टर खालिद मोहम्मद खान ने बताया कि जिन लोगों को आज सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया जा रहा है, उन्होंने प्रशासन की मदद पहुंचने से पहले लोगों की जान बचाकर अनोखा और नामुमकिन काम किया है. अगर यह लोग मौके पर न होते तो मौत का आंकड़ा और अधिक बढ़ सकता था. पदाधिकारियों के माध्यम से इनकी सूचना हाईकमान को भेजी गई, जिसके बाद प्रियंका गांधी वाड्रा ने इनको सम्मान पत्र देकर सम्मानित करने के लिए नेताओं को भेजा है.

ये भी पढ़ें-कड़ी सुरक्षा के बीच पुणे से दिल्ली रवाना हुई कोविशील्ड टीके की पहली खेप

अल्पसंख्यक कांग्रेस के नेता लेकर पहुंचे सम्मान पत्र
ईटीवी भारत को अल्पसंख्यक उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चेयरमैन शाहनवाज आलम ने बताया कि देश में जितने भी बहादुर लोग हैं. उनका सम्मान करना चाहिए. कांग्रेस पार्टी बहादुरों की पार्टी है. लेकिन, यह दुखद है कि इस सरकार में बहादुरों का सम्मान नहीं है क्योंकि यह खुद अंग्रेजों से माफी मांग लेते थे. कांग्रेस नेता नसीम खान का कहना है कि उनकी पार्टी धर्मनिरपेक्ष पार्टी है. ऐसे में वह इन लोगों का सम्मान करते हुए गर्व महसूस कर रहे हैं.


वर्तमान सरकार में नहीं होता बहादुरों का सम्मान
प्रियंका गांधी वाड्रा द्वारा दिए गए सम्मान पत्र मिलने के बाद समीर का कहना है कि उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है. इससे उनका जज्बा और अधिक बढ़ गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details