गाजियाबादः राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के अर्थला इलाके में शुक्रवार को हुई सामूहिक मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है, लेकिन अभी तक उसका कारण साफ नहीं हो पाया है. ऐसे में बंद कमरे के भीतर क्या हुआ था, अभी भी राज बना हुआ है. वहीं अर्थला की संजय कॉलोनी में रहने वाले धीरज और उसकी पत्नी के अलावा दो बच्चों के शव घर में मिले थे.
पोस्टमार्टम से साफ हुआ है कि धीरज की मौत लटकने से हुई, जबकि पत्नी काजल और दो बच्चों की मौत का कारण पोस्टमार्टम से भी पता नहीं चल पाया है. पुलिस को वहीं मृतक धीरज के घर की दीवार पर सुसाइड नोट मिला था, जिसमें पत्नी की बेवफाई का जिक्र किया गया था.
सुसाइड नोट भेजा एक्सपर्ट के पास