नई दिल्लीः दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का कहर थमने का नाम नही ले रहा है. गाजियाबाद की हवा में भी प्रदूषण का जहर घुलने लगा है. गाजियाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 पार कर गया है. स्थानीय प्रशासन प्रदूषण की रोकथाम के लिए तमाम कवायद कर रहा है, लेकिन प्रदूषण स्तर में कोई खास गिरावट नहीं देखने को मिल रही है.
वहीं आज वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी किए गए आंकड़ों की माने तो गाजियाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 429 रहा, जो 'गंभीर श्रेणी' में आता है.
एक नजर एनसीआर के प्रदूषण स्तर पर
गाजियाबाद | 429 |
दिल्ली | 417 |
ग्रेटर नोएडा | 413 |
नोएडा | 405 |
गुरूग्राम | 364 |
फरीदाबाद | 433 |
गाजियाबाद के वसुंधरा इलाके के प्रदूषण स्तर की बात करें, तो यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स जनपद में सबसे अधिक दर्ज किया गया है. वसुंधरा का एयर क्वालिटी इंडेक्स 467 दर्ज किया गया है.
एक नजर गाजियाबाद के प्रदूषण स्तर पर
इंदिरापुरम | 446 |
वसुंधरा | 467 |
संजय नगर | 389 |
लोनी | 413 |