गाजियाबाद:ठंड बढ़ते ही दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. जिला प्रशासन और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों द्वारा प्रदूषणकारी इकाइयों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है लेकिन प्रदूषण स्तर में कुछ खासा गिरावट देखने को नहीं मिल रही है. गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर अत्यंत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है.
अत्यंत खराब श्रेणी में पहुंचा प्रदूषण का स्तर
गाजियाबाद की वायु गुणवत्ता आज अत्यंत खराब श्रेणी में दर्ज की गई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी किए गए आंकड़ों की माने तो गाज़ियाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एकयूआई) 370 रहा, जो 'अत्यंत खराब श्रेणी' आता है. गाजियाबाद के लोनी इलाके के प्रदूषण स्तर की बात करें तो यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स जनपद में सबसे अधिक दर्ज किया गया है. लोनी का एयर क्वालिटी इंडेक्स 409 दर्ज किया गया है.