उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में खतरनाक प्रदूषण स्तर, गंभीर श्रेणी में लोनी का AQI

गाजियाबाद जिले में प्रदूषण स्तर अत्यंत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 370 रहा. जिसमें से लोनी इलाके का एयर क्वालिटी इंडेक्स 409 दर्ज किया गया है.

गाजियाबाद में खतरनाक प्रदूषण स्तर.
गाजियाबाद में खतरनाक प्रदूषण स्तर.

By

Published : Nov 1, 2020, 5:39 AM IST

गाजियाबाद:ठंड बढ़ते ही दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. जिला प्रशासन और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों द्वारा प्रदूषणकारी इकाइयों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है लेकिन प्रदूषण स्तर में कुछ खासा गिरावट देखने को नहीं मिल रही है. गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर अत्यंत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है.

गाजियाबाद में खतरनाक प्रदूषण स्तर.

अत्यंत खराब श्रेणी में पहुंचा प्रदूषण का स्तर
गाजियाबाद की वायु गुणवत्ता आज अत्यंत खराब श्रेणी में दर्ज की गई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी किए गए आंकड़ों की माने तो गाज़ियाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एकयूआई) 370 रहा, जो 'अत्यंत खराब श्रेणी' आता है. गाजियाबाद के लोनी इलाके के प्रदूषण स्तर की बात करें तो यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स जनपद में सबसे अधिक दर्ज किया गया है. लोनी का एयर क्वालिटी इंडेक्स 409 दर्ज किया गया है.

कितना एयर क्वालिटी इंडेक्स है घातक
विशेषज्ञों की माने तो आने वाले समय में दिल्ली एनसीआर के एयर क्वालिटी इंडेक्स में और बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. एयर क्वालिटी इंडेक्स जब 0-50 होता है तो इसे 'अच्छी' श्रेणी में माना जाता है. 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब', 301-400 को 'अत्यंत खराब', 400-500 को 'गंभीर' और 500 से ऊपर एयर क्वालिटी इंडेक्स को 'बेहद गंभीर' माना जाता है.

एक नजर गाजियाबाद के प्रदूषण स्तर पर

  • इंदिरापुरम, गाजियाबाद: 360
  • वसुंधरा, गाजियाबाद: 342
  • संजय नगर, गाजियाबाद: 367
  • लोनी, गाजियाबाद: 409

ABOUT THE AUTHOR

...view details