गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद की हवा सबसे ज्यादा प्रदूषित हो गई है. ग्रेप लागू होने के बाद पहली बार प्रदूषण स्तर में बढ़ोतरी देखने को मिली है. प्रदूषण का स्तर बुधवार से बढ़ता नजर आ रहा है. बुधवार सुबह करीब 8:30 बजे गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर 315 AQI दर्ज किया गया.
गुरुग्राम, नोएडा, ग्रेटर-नोएडा और दिल्ली के मुकाबले गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है.
- वसुंधरा, गाजियाबाद: 314
- इंदिरापुरम, गाजियाबाद: 302
- संजय नगर, गाजियाबाद: 319
- लोनी, गाजियाबाद: 326
15 अक्टूबर को दिल्ली एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) लागू कर दिया गया. एनसीआर में 19 हॉट स्पॉट चिन्हित किए गए हैं, जिसमें गाजियाबाद का औद्योगिक क्षेत्र साहिबाबाद भी शामिल है.
गाजियाबाद में ग्रेप लागू होने के बाद जिला अधिकारी अजय शंकर पाण्डेय ने जनपद में इसे सख्ती से लागू कराने के लिए ग्रेप इम्प्लीमेंटेशन स्क्वाड (जीआईएस) का गठन किया था.
जीआईएस की तरफ से जनपद में एनजीटी के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई, जिससे गाजियाबाद के प्रदूषण स्तर में गिरावट देखने को मिली, मंगलवार को गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर 245 AQI के नीचे रहा जो की जीआईएस के गठन से पहले 346 था.
जीआईएस गठन के बाद प्रदूषण
- गाजियाबाद: 316
- नोएडा: 302
- ग्रेटर नोएडा: 310
- गुरुग्राम: 258
- दिल्ली: 292