उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नहीं थम रहा गाजियाबाद में प्रदूषण का कहर, लोनी का AQI 340 के पार - गाजियाबाद का वायु गुणवत्ता सूचकांक

दिल्ली सहित आस-पास के इलाकों में भी प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसकी वजह से वायु गुणवत्ता दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है. वहीं गाजियाबाद में भी एयर क्वालिटी इंडेक्स अत्यंत खराब श्रेणी में पहुंच गया है. इस वजह से लोगों को सांस लोने की समस्याएं बढ़ सकती है.

गाजियाबाद में प्रदूषण का स्तर बढ़ा.
गाजियाबाद में प्रदूषण का स्तर बढ़ा.

By

Published : Mar 12, 2021, 9:29 PM IST

गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बीते दिनों हवा में काफी सुधार देखने को मिला था. लेकिन फिर गाजियाबाद के एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (एक्यूआई) में बढ़ोतरी देखने को मिली है. गाजियाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है.

गाजियाबाद में प्रदूषण का स्तर बढ़ा.

मौसम का मिजाज तो बदल रहा है, लेकिन बदलते मौसम के साथ हवा का मिजाज बदलने का नाम नहीं ले रहा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, गाजियाबाद का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 265 दर्ज किया गया है.



दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण स्तर पर एक नजर:

गाजियाबाद: 265

दिल्ली: 233

ग्रेटर नोएडा: 252

नोएडा: 208

गुरुग्राम: 274

गाजियाबाद के लोनी इलाके के प्रदूषण स्तर की बात करें, तो यहां का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स जनपद में सबसे अधिक दर्ज किया गया है. लोनी का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 345 दर्ज किया गया है. जो कि अत्यंत खराब श्रेणी में है.

गाजियाबाद के प्रदूषण स्तर पर एक नजर:

इंदिरापुरम: 232

वसुन्धरा: 251

संजय नगर: 233

लोनी: 345

ये भी पढ़ें:-गाजियाबाद में प्रदूषण का कहर, एयर क्वालिटी इंडेक्स पहुंचा 344


एयर क्वॉलिटी इंडेक्स जब 0-50 होता है, तो इसे 'अच्छी' श्रेणी में माना जाता है. 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब', 301-400 को 'अत्यंत खराब', 400-500 को 'गंभीर' और 500 से ऊपर एयर क्वॉलिटी इंडेक्स को 'बेहद गंभीर' माना जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details