उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: ठंड के साथ बढ़ रहा है प्रदूषण, सांस लेने में हो रही है दिक्कत - एयर क्वालिटी इंडेक्स डार्क रेड जोन में

गाजियाबाद में ठंड के साथ-साथ लगातार बढ़ रहे वायु प्रदूषण से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मंगलवार को जिले का प्रदूषण स्तर 388 दर्ज किया गया है.

etv bharat
ठंड के साथ बढ़ रहा है प्रदूषण

By

Published : Dec 24, 2019, 1:52 PM IST

गाजियाबाद: गाजियाबाद के प्रदूषण स्तर में एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिली है. गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर मंगलवार को 388 दर्ज किया गया है, जबकि गाजियाबाद के वसुंधरा इलाके का प्रदूषण स्तर 412 और इंदिरापुरम का प्रदूषण स्तर 397 एक्यूआई दर्ज किया गया है.

जानकारी देते संवाददाता.

बीते दिनों दिल्ली-NCR में हुई बारिश के बाद गाजियाबाद के प्रदूषण स्तर में गिरावट देखने को मिली थी. एक तरफ गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर रेड जोन में है तो दूसरी तरफ गाजियाबाद के वसुंधरा इलाके का प्रदूषण स्तर डार्क रेड जोन में पहुंच चुका है.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ की हवा में जहर, अस्पतालों में बढ़ती जा रही मरीजों की संख्या

एयर क्वालिटी इंडेक्स डार्क रेड जोन में
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की आंकड़ों की मानें तो गाजियाबाद का सबसे प्रदूषित इलाका वसुंधरा है. यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स 412 दर्ज किया गया है जो जनपद में सबसे अधिक है.

एयर क्वालिटी इंडेक्स
  • वसुंधरा,गाजियाबाद: 412
  • इंदिरापुरम, गाजियाबाद: 397
  • संजयनगर, गाजियाबाद: 363
  • लोनी, गाजियाबाद: 379


इसे भी पढ़ें-वाराणसी: कोहरे की वजह से रेल एवं हवाई यातायात प्रभावित, दर्जनों ट्रेनें रद

ABOUT THE AUTHOR

...view details