गाजियाबाद: गाजियाबाद एक बार फिर से प्रदूषण की चपेट में है. जिले में प्रदूषण का स्तर बृहस्पतिवार को खराब श्रेणी में रहा. एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 290 दर्ज किया गया. जिले में सबसे बुरी स्थिति लोनी की रही. यहां एक्यूआई 303 दर्ज किया गया. प्रदूषण स्तर बहुत खराब श्रेणी में पहुंच चुका है.
गाजियाबाद में फिर बढ़ा प्रदूषण, लोनी में 303 पहुंचा एक्यूआई - ghaziabad news
पिछले दिनों हुई बारिश के बाद जहां दिल्ली-एनसीआर को प्रदूषण से निजात मिली थी. वहीं, गाजियाबाद में एक बार फिर से प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगा है. जिले में सबसे बुरी स्थिति लोनी की रही. यहां एक्यूआई 303 दर्ज किया गया.
बारिश के बाद मिली थी प्रदूषण से निजात
रविवार को हुई बारिश के बाद प्रदूषण स्तर में खासा गिरावट देखने को मिली थी. इससे शहरवासियों को कुछ दिन प्रदूषण से निजात मिली थी. अब जिले में फिर प्रदूषण स्तर में बढ़ोतरी होनी शुरू हो चुकी है. एक्यूआई बहुत खराब श्रेणी में पहुंच चुका है. गाज़ियाबाद में प्रदूषण की स्थिति खराब श्रेणी में दर्ज की गई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, एक्यूआई) 290 रहा. वहीं, लोनी में यह 303 एक्यूआई के साथ बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया. विशेषज्ञों के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में आने वाले दिनों में प्रदूषण में और बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.
एनसीआर का प्रदूषण स्तर
गाज़ियाबाद: 290
दिल्ली: 272
ग्रेटर नोएडा: 298
नोएडा: 272
गुरूग्राम: 234
ग़ाज़ियाबाद का प्रदूषण स्तर
इंदिरापुरम : 284
वसुंधरा : 297
संजय नगर : 277
लोनी : 303
प्रदूषण की श्रेणियां
एयर क्वालिटी इंडेक्स जब 0-50 होता है, तो इसे 'अच्छी' श्रेणी में माना जाता है. 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'सामान्य', 201-300 को 'खराब', 301-400 को 'बहुत खराब' और 400-500 को 'गंभीर' माना जाता है.