उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में फिर बढ़ा प्रदूषण, लोनी में 303 पहुंचा एक्यूआई - ghaziabad news

पिछले दिनों हुई बारिश के बाद जहां दिल्ली-एनसीआर को प्रदूषण से निजात मिली थी. वहीं, गाजियाबाद में एक बार फिर से प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगा है. जिले में सबसे बुरी स्थिति लोनी की रही. यहां एक्यूआई 303 दर्ज किया गया.

लोनी में 303 पहुंचा एक्यूआई
लोनी में 303 पहुंचा एक्यूआई

By

Published : Nov 19, 2020, 12:41 PM IST

गाजियाबाद: गाजियाबाद एक बार फिर से प्रदूषण की चपेट में है. जिले में प्रदूषण का स्तर बृहस्पतिवार को खराब श्रेणी में रहा. एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 290 दर्ज किया गया. जिले में सबसे बुरी स्थिति लोनी की रही. यहां एक्यूआई 303 दर्ज किया गया. प्रदूषण स्तर बहुत खराब श्रेणी में पहुंच चुका है.

लोनी में 303 पहुंचा एक्यूआई


बारिश के बाद मिली थी प्रदूषण से निजात
रविवार को हुई बारिश के बाद प्रदूषण स्तर में खासा गिरावट देखने को मिली थी. इससे शहरवासियों को कुछ दिन प्रदूषण से निजात मिली थी. अब जिले में फिर प्रदूषण स्तर में बढ़ोतरी होनी शुरू हो चुकी है. एक्यूआई बहुत खराब श्रेणी में पहुंच चुका है. गाज़ियाबाद में प्रदूषण की स्थिति खराब श्रेणी में दर्ज की गई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, एक्यूआई) 290 रहा. वहीं, लोनी में यह 303 एक्यूआई के साथ बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया. विशेषज्ञों के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में आने वाले दिनों में प्रदूषण में और बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.


एनसीआर का प्रदूषण स्तर

गाज़ियाबाद: 290

दिल्ली: 272

ग्रेटर नोएडा: 298

नोएडा: 272

गुरूग्राम: 234


ग़ाज़ियाबाद का प्रदूषण स्तर

इंदिरापुरम : 284

वसुंधरा : 297

संजय नगर : 277

लोनी : 303

प्रदूषण की श्रेणियां

एयर क्वालिटी इंडेक्स जब 0-50 होता है, तो इसे 'अच्छी' श्रेणी में माना जाता है. 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'सामान्य', 201-300 को 'खराब', 301-400 को 'बहुत खराब' और 400-500 को 'गंभीर' माना जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details