उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र की पूरी कुंडली! कब बना, कौन जीता, किसने बनाया रिकॉर्ड?

गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र 2019 का लोकसभा चुनाव अपने आप में ऐतिहासिक होने जा रहा है. लोकसभा सीटों के लिहाज से सबसे बड़ा प्रदेश उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद लोकसभा सीट क्यों है खास, पढ़ें इस लेख में...

By

Published : Mar 29, 2019, 8:45 PM IST

कॉन्सेप्ट इमेज

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र का अस्तित्व साल 2009 में परिसीमन के बाद सामने आया था. इसे हापुड़ लोकसभा क्षेत्र से काट कर बनाया गया था. अगर बात यहां के पहले सांसद की करें तो वर्ष 2009 में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार राजनाथ सिंह ने कांग्रेस के प्रत्याशी सुरेंद्र गोयल को हराया था.

संवाददाता ने दी जानकारी

वहीं वर्ष 2014 में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार जनरल वीके सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर को लगभग 560000 वोटों के भारी अंतर से हराया था. अगर बात गाजियाबाद के जातिगत समीकरण की करें तो यहां सरदारों की संख्या ढाई लाख, ब्राह्मण साढ़े तीन लाख, जाट दो लाख, गुज्जर डेढ़ लाख, बनिया डेढ़ लाख, वाल्मीकि समाज डेढ़ लाख और मुस्लिम साढ़े पांच लाख के करीब है.

विधानसभा वार मतदाताओं की संख्या

  • लोनी 486227
  • मुरादनगर 432391
  • साहिबाबाद 908410
  • गाजियाबाद 437646
  • धौलाना 112469

किस सीट पर कितने युवा मतदाता

  • लोनी विधानसभा : पुरुष 17376 महिला 18824
  • मुरादनगर विधानसभा : पुरुष 8735 महिला 9480
  • साहिबाबाद विधानसभा : पुरुष 23154 महिला 21374
  • गाजियाबाद विधानसभा : पुरुष 11332 महिला 11186
  • धौलाना विधानसभा : पुरुष 3240 महिला 3508

56 फीसदी मतों से मिली थी जीत
गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र में कुल 5 विधानसभा सीट है. यहां के सभी विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी का दबदबा है. साहिबाबाद, मुरादनगर, लोनी और गाजियाबाद विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के विधायक पद पर आसीन हैं तो वहीं धौलाना विधानसभा में बहुजन समाज पार्टी के विधायक असलम चौधरी है. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार जनरल वीके सिंह ने भारी मतों से जीत हासिल की थी. जनरल वीके सिंह को कुल मतों का 56 फ़ीसदी मत मिला था. सांसद वीके सिंह के अलावा अन्य सभी राजनीतिक दलों के उम्मीदवार की जमानत जप्त हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details