उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: हर आइसोलेशन और क्वारंटाइन सेंटर में रहेगी पुलिस

राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद जिला अस्पताल में नर्सों के साथ छेड़छाड़ के मामले के बाद अब आइसोलेशन और क्वारंटाइन सेंटर की सुरक्षा में थाना प्रभारियों के साथ-साथ कई पुलिस अधिकारी शामिल रहेंगे.

quarantine center in ghaziabad
गाजियाबाद जिला अस्पताल में नर्सों के साथ छेड़छाड़.

By

Published : Apr 5, 2020, 7:55 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद जिला अस्पताल में नर्सों के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आने के बाद आइसोलेशन और क्वारंटाइन सेंटर की सुरक्षा में इजाफा किया गया है.

थाना प्रभारी नियुक्त
गाजियाबाद एसएसपी का कहना है कि जिले में 7 आइसोलेशन और क्वारंटाइन सेंटर हैं, जहां की सुरक्षा के लिए अलग से थाना प्रभारी नियुक्त किए गए हैं. इसके अलावा एक दारोगा, दो हेड कांस्टेबल और 2 कॉन्स्टेबल भी इन सेंटर्स पर तैनात रहेंगे.

आइसोलेशन और क्वारंटाइन सेंटर में रहेगी पुलिस.

किसी भी मरीज ने भागने या डॉक्टर्स के साथ बदसलूकी की कोशिश की तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इन सभी सेंटर्स पर सीसीटीवी की भी व्यवस्था की जा रही है.

जमाती मरीज हैं बड़ी मुश्किल
मुख्य रूप से सुरक्षा बढ़ाने का फैसला जमाती मरीजों की वजह से किया गया है, क्योंकि इन मरीजों पर लगातार अस्पताल स्टाफ को परेशान करने के आरोप लग रहे हैं. यही नहीं, कल तीन जमाती मरीज कोरोना पॉजिटिव भी पाए गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details