नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद जिला अस्पताल में नर्सों के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आने के बाद आइसोलेशन और क्वारंटाइन सेंटर की सुरक्षा में इजाफा किया गया है.
थाना प्रभारी नियुक्त
गाजियाबाद एसएसपी का कहना है कि जिले में 7 आइसोलेशन और क्वारंटाइन सेंटर हैं, जहां की सुरक्षा के लिए अलग से थाना प्रभारी नियुक्त किए गए हैं. इसके अलावा एक दारोगा, दो हेड कांस्टेबल और 2 कॉन्स्टेबल भी इन सेंटर्स पर तैनात रहेंगे.