उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आंध्र प्रदेश से दिल्ली और NCR में लाया जा रहा नशे का सामान,तरीका देखकर पुलिस भी हैरान - मेरठ और आसपास के इलाकों में गांजे की सप्लाई हो रही थी

आंध्र प्रदेश से देश की राजधानी और NCR में नशे के सामान लाया जा रहा है. इसकाे लाने के लिए बदमाशाें ने जो तरीका अपनाया है उस देख पुलिस के भी होश उड़ा गए. जिस तरह से नशे के सामान की सप्लाई एनसीआर में की जा रही है वह देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

आंध्र प्रदेश से दिल्ली और NCR में लाया जा रहा नशे का सामान
आंध्र प्रदेश से दिल्ली और NCR में लाया जा रहा नशे का सामान

By

Published : Sep 19, 2021, 10:46 PM IST

गाजियाबाद :गाजियाबाद में लोनी पुलिस ने गयूर नाम के एक नशे के धंधेबाज को पकड़ा. आरोपी मेरठ का रहने वाला है. उसके पास से 57 किलाे ग्राम गांजे का पैकेट पकड़ा गया है. नशे के इस सामान की कीमत लाखों रुपये बतायी जाती है. पुलिस को आरोपी ने बताया कि वह आंध्र प्रदेश के हारकोबेली इलाके से गांजे के पैकेट लेकर आता था.

इन पैकेट को दिल्ली से सटे गाजियाबाद से लेकर पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सप्लाई किया जाता था. गांजे के पैकेट्स को लाने के लिए गाड़ी में खुफिया जगह बनाई हुई थी. गाड़ी में पिछली तरफ डिक्की के नीचे और बंपर के पीछे एक टंकी बनाई हुई थी. इसी टंकी में गांजे के पैकेट छिपा कर लाये जाते थे. आमतौर पर पुलिस या तो डिक्की चेक करती थी या गाड़ी अंदर चेक करती थी.

आंध्र प्रदेश से दिल्ली और NCR में लाया जा रहा नशे का सामान

ये खबर भी पढ़ेंःउत्तरी जिले में बीते सप्ताह में हुए आपराधिक वारदातों की क्राइम डायरी

इस जगह को देख पाना पुलिस के लिए भी आसान नहीं होता था. इसलिए अब तक आरोपी पुलिस की आंखों में कई बार धूल झोंक चुका था. गाड़ी की खुफिया टंकी में से जो छोटे-छोटे गांजे के पैकेट मिले हैं, उनका वजन करीब आधा किलो से एक किलो के बीच में है. दर्जनों पैकेट तैयार करके लाए जाते थे.

ये खबर भी पढ़ेंःड्रग्स तस्करी करने वाला नाइजीरियन गिरफ्तार, 152 ग्राम हेरोइन और एक स्कूटी बरामद

इन पैकेट्स को ब्राउन कलर के टेप से लपेटा जाता था. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी हुई है कि मेरठ और आसपास के किन इलाकों में गांजे की सप्लाई हो रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details