गाजियाबाद :गाजियाबाद में लोनी पुलिस ने गयूर नाम के एक नशे के धंधेबाज को पकड़ा. आरोपी मेरठ का रहने वाला है. उसके पास से 57 किलाे ग्राम गांजे का पैकेट पकड़ा गया है. नशे के इस सामान की कीमत लाखों रुपये बतायी जाती है. पुलिस को आरोपी ने बताया कि वह आंध्र प्रदेश के हारकोबेली इलाके से गांजे के पैकेट लेकर आता था.
इन पैकेट को दिल्ली से सटे गाजियाबाद से लेकर पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सप्लाई किया जाता था. गांजे के पैकेट्स को लाने के लिए गाड़ी में खुफिया जगह बनाई हुई थी. गाड़ी में पिछली तरफ डिक्की के नीचे और बंपर के पीछे एक टंकी बनाई हुई थी. इसी टंकी में गांजे के पैकेट छिपा कर लाये जाते थे. आमतौर पर पुलिस या तो डिक्की चेक करती थी या गाड़ी अंदर चेक करती थी.
ये खबर भी पढ़ेंःउत्तरी जिले में बीते सप्ताह में हुए आपराधिक वारदातों की क्राइम डायरी