उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: पंचायत चुनाव के मद्देनजर प्रशासन और पुलिस का ग्रामीणों से संवाद - पंचायत चुनाव गाजियाबाद

यूपी में आगामी पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के साथ मीटिंग कर रहे हैं. इसी कड़ी में गाजियाबाद के लोनी में,टीला शाहबाजपुर गांव में बैठक का आयोजन किया गया.

GHAZIABAD NEWS
GHAZIABAD NEWS

By

Published : Mar 18, 2021, 2:29 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने ग्रामीणों की चुनाव संबंधित समस्याएं सुनी.साथ ही उनसे सुझाव भी मांगे. ग्रामीणों से अपील की गई है कि चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से करवाने में प्रशासन और पुलिस की मदद की करें.

गाजियाबाद: पंचायत चुनाव के मद्देनजर प्रशासन और पुलिस का ग्रामीणों से संवाद
बैठक में संभावित प्रत्याशियों को भी बुलाया गया था. प्रशासन की तरफ से इस मौके पर लोनी के उप जिलाधिकारी शुभांगी शुक्ला मौजूद रही. उनका कहना है कि प्रत्याशियों को भी शांतिपूर्ण चुनाव के संबंध में जागरूक किया गया है.

पढ़ें-किसान आंदोलन: सिंघु बॉर्डर पर बनने लगे पक्के मकान, भौतिक सुविधाओं से तैयार किसानों की ट्रॉलियां


पुलिस और प्रशासन के अधिकारी इस बात को बखूबी जानते हैं कि सुरक्षा के साथ चुनाव को शांति पूर्ण निपटाने के लिए संवाद जरूरी है. ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़ी हुई छोटी से छोटी बातें भी प्रशासन और पुलिस को पता होनी चाहिए. इसके लिए सिर्फ ग्रामीणों के सहयोग से ही जानकारियां मुमकिन हो सकती हैं. इसलिए समय-समय पर संवाद और बैठक के अलावा चौपाल की जा रही है. जिसमें प्रशासन और पुलिस के अधिकारी पूरी गंभीरता से लोगों के बीच जाकर उनसे बात करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details