उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: आज से खुल रहे धार्मिक स्थल, धर्मगुरुओं के साथ हुई बैठक

धार्मिक स्थल खोले जाने को लेकर गाजियाबाद प्रशासन ने पुलिस प्रशासन के साथ एक बैठक की. बैठक में पुलिसकर्मियों व क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपने क्षेत्र के धर्मगुरुओं के साथ बैठक कर सोशल डिस्टेंसिंंग के साथ धार्मिक स्थल खोले जाने की अपील करें.

ghaziabad news
आज से खुल रहे धार्मिक स्थल

By

Published : Jun 8, 2020, 9:02 AM IST

Updated : Jun 8, 2020, 9:21 AM IST

गाजियाबाद: अनलॉक-1 में केंद्र सरकार ने 8 जून से धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति दी थी. इसके मद्देनजर डीएम अजय शंकर पांडेय ने सभी पुलिस, क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्ष आदि को 8 जून से पहले अपने-अपने क्षेत्रों के धार्मिक स्थलों के धर्म गुरुओं के साथ बैठक करने के निर्देश दिए. साथ ही सरकार और लाॅकडाउन के नियमों का पालने कराने की अपील भी की.

धार्मिक स्थल खोलने के निर्देश
मुरादनगर पुलिस स्टेशन में क्षेत्राधिकारी धर्मेंद्र चौहान और मुरादनगर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह ने सभी धर्मगुरुओं के साथ बैठक की. बैठक में धर्मगुरुओं को सरकार व गाजियाबाद जिलाधिकारी के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए धार्मिक स्थल खोलने के निर्देश दिए गए.

गाजियाबाद में आज से खुल रहे धार्मिक स्थल.

सोशल डिस्टेंसिंग का रखें ध्यान
मुरादनगर क्षेत्राधिकारी धर्मेंद्र चौहान ने सभी धर्मगुरुओं से अपील करते हुए कहा कि धार्मिक स्थलों में भीड़ इकट्ठा न होने दें. समय-समय पर धार्मिक स्थलों को सैनिटाइज कराते रहें. चेहरे पर मास्क लगाकर रखें. किसी भी तरीके से लाॅकडाउन का उल्लंघन न करें और कोरोना वायरस को रोकने में देश का सहयोग करें.

Last Updated : Jun 8, 2020, 9:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details