उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए पुलिस ने बांटे हेलमेट - यूपी पुलिस

मेरठ के आईजी आलोक कुमार ने गाजियाबाद में कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए हेलमेट बांटे. इससे सभी कांवड़िए बेहद खुश नजर आए.

कांवड़ियों को बांटे गए हेलमेट.

By

Published : Jul 28, 2019, 6:39 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए मेरठ के आईजी आलोक कुमार ने गाजियाबाद पुलिस के साथ मिलकर पहल की है. मेरठ आईजी और गाजियाबाद पुलिस ने सड़क नियमों और कांवड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वाहनों पर जाने वाले कांवड़ियों को हेलमेट और रिफ्लैक्टर जैकेट बांटे.

कांवड़ियों को बांटे गए हेलमेट.

कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए पहल-

मेरठ के आईजी आलोक कुमार और तमाम पुलिस अधिकारियों नें सड़क सुरक्षा के लिहाज से कांवड़ियों की सेवा में उन्हें हेलमेट और रिफ्लैक्टर जैकेट पहनाए. आईजी का कहना है कि सड़क नियमों और कांवड़ियों की सुरक्षा के लिहाज से पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने हेलमेट और रिफ्लैक्टर जैकेट देने की पहल की है. यह जिंदगी के लिए बेहद जरूरी है.

आलोक कुमार ने यह भी कहा कि पुलिस महकमा और प्रशासन सामाजिक कार्यों के लिए हमेशा आगे रहता है. भविष्य में भी एसे कार्यक्रम चलते रहेंगे. इस पहल के जरिए आम लोगों को भी ट्रैफिक नियमों को मानने के लिए जागरूक किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details