गाजियाबाद:पुलिस ने एक ट्वीट किया था, जिसे डिलीट तो कर दिया गया, लेकिन इसका स्क्रीनशॉट जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें गाजियाबाद पुलिस ने प्रेस रिलीज चोरों को पकड़ने के बाद फोटो के साथ प्रेस रिलीज पोस्ट की है. ध्यान से देखने पर पता चलता है कि एक चोर ने Namo Again लिखी हुई टी-शर्ट पहनी हुई है. लेकिन बाद में इस ट्वीट को डिलीट कर दिया गया, जिससे इसका स्क्रीनशॉट जमकर वायरल हो रहा है.
गाजियाबाद: चोर की टीशर्ट पर लिखा था 'नमो अगेन', पुलिस ने डिलीट किया ट्वीट - चोर की फोटो वायरल गाजियाबाद
गाजियाबाद पुलिस ने चार चोरों को गिरफ्तार करने के बाद फोटो सहित प्रेस रिलीज ट्विटर पर पोस्ट की, लेकिन बाद में इस पोस्ट को डिलीट कर दिया गया, लेकिन पोस्ट की स्क्रीनशॉट जमकर वायरल हो रही है, जिसमें एक चोर नमो अगेन नाम से टीशर्ट पहने दिखाई दे रहा है. लोगों का मानना है कि इसी कारण पुलिस ने पोस्ट डिलीट की है.
फिलहाल इस बात को लेकर पुलिस ने कोई बयान जारी नहीं किया है कि इस ट्वीट को पुलिस ने क्यों डिलीट किया. लेकिन लोगों का मानना है कि चोर ने जो टीशर्ट पहनी थी, उस पर Namo Again लिखे होने की वजह से पुलिस ने ट्वीट डिलीट किया.
बता दें कि लोनी बॉर्डर पुलिस ने इन चोरों की गिरफ्तारी की थी, जिसका वीडियो भी पुलिस ने मीडिया ग्रुप पर शेयर किया है. पुलिस ने अपने व्हाट्सएप मीडिया ग्रुप से फोटो और वीडियो डिलीट नहीं किए हैं. माना जा रहा है कि जब तक पुलिस ने ये नोटिस किया, तब तक व्हाट्सएप से "डिलीट ऑल" का ऑप्शन टाइम खत्म हो चुका था.