नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में एक अधेड़ को बाइक पर स्टंट करना भारी पड़ गया. बाइक पर स्टंट करते हुए का वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने स्टंट करने वाले व्यक्ति का चालान काट दिया. बताया जा रहा है कि उस व्यक्ति ने वीडियो इसलिए बनाया था कि वह पॉपुलर होना चाहते थे. उसे नहीं पता था कि आजकल वीडियो पर भी पुलिस की नजर है. पुलिस ने वीडियो वायरल होते ही 26 हजार पांच साै का चालान कर दिया.
एक अधेड़ को बाइक पर स्टंट मामला गाजियाबाद के वेब सिटी इलाके का है. जहां से एक अधेड़ का वीडियो वायरल हुआ. वीडियाे में बाइक पर खड़े होकर स्टंट करते हुए देखा जा सकता है. बताया जा रहा है कि उस व्यक्ति ने एक नहीं कई वीडियो बनाए हैं. बाइक पर खड़े हो जाते हैं और वीडियो बनाते हैं. उसके पीछे बैकग्राउंड म्यूजिक भी डालते हैं. कभी बाइक के पिछले हिस्से में दोनों हाथ छोड़ कर बैठ जाते हैं, तो कभी अगले हिस्से में बिना हाथ लगाए बाइक दाैड़ाते हैं. एक वीडियो में तो देखा जा सकता है, कि जब वह बाइक चला रहे हैं, तो एक घुड़सवार भी उनके पीछे रह गया. बुजुर्ग ने यह सब कुछ शौक में किया, मगर शौक इतना भारी पड़ा.
इसे भी पढ़ें-ताजमहल की सुरक्षा परखने दौड़े अधिकारी, जानें क्या रही वजह
बता दें कि पुलिस ने वीडियो वायरल होते ही 26 हजार पांच साै का चालान कर दिया. अलग-अलग मदों में यह चालान किया गया है. रैश ड्राइविंग से लेकर स्टंट करने तक का मामला है. अगर कोई हादसा हो जाता तो अधेड़ की जान तो जाती ही,साथ में अन्य लोगों की जान भी खतरे में आ सकती थी. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि अन्य लोग भी रोड पर मौजूद थे. बाइक या दूसरे वाहन चला रहे थे. इस तरह के स्टंट से दूसरे लोगों की जिंदगी खतरे में आ सकती थी. Etv bharat वायरल वीडियाे की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप