नोएडा: जिले में कोविड-19 महामारी को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर पुलिस लॉकडाउन और धारा 144 का पालन पूरी मुस्तैदी के साथ कराने में लगी हुई है. जिले में 200 चेकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं, जहां 24 घंटे पुलिस वाहनों को चेक करने में लगी हुई है.
प्रशासन की तरफ से दिए गए ई-पास और परमिट के अतिरिक्त किसी भी वाहन को गौतमबुद्ध नगर जिले में आने की अनुमति बॉर्डर पर नहीं दी जा रही है. इसी चेकिंग अभियान के तहत 1588 वाहनों को पुलिस ने चेक किया. वहीं 675 वाहनों के चालान भी काटा गया.
पुलिस ने धारा 144 और लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. वहीं 2 व्यक्तियों की गिरफ्तारी भी की गई है. इसके साथ ही 1588 वाहनों को 200 चेकिंग पॉइंट पर चेक किया गया.