गाजियाबाद:जिले में साइबर क्राइम लगातार बढ़ता जा रहा है. इसको लेकर पुलिस की चिंता भी बढ़ी हुई है. ऐसे में गाजियाबाद पुलिस ने एक नया फार्मूला निकाला है. लोगों को साइबर अपराध से बचने के तरीके पुलिस सड़क पर लोगों को जागरूक कर रही है. इसकी जिम्मेदारी ट्रैफिक पुलिस को दी गई है. ट्रैफिक पुलिस पंपलेट देकर लोगों को साइबर अपराध से बचने के तरीके बता रही है.
गाजियाबाद: साइबर क्राइम को खत्म करने के लिए पुलिस कर रही है लोगों को जागरूक - police aware people about cyber crime
उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद पुलिस ने एक नया फार्मूला निकाला है. पुलिस सड़क पर लोगों को साइबर अपराध से बचने की जानकारी दे रहे हैं. इसकी जिम्मेदारी ट्रैफिक पुलिस को दी गई है.
इस तरह होता अपराध
रेड लाइट पर रुके हुए वाहन चालकों से ट्रैफिक पुलिस सीधे बात कर रही है. वाहन चालकों को वितरित किए जा रहे पंपलेट में साइबर अपराधों से बचने के तरीके लिखे गए हैं. ऑनलाइन लेनदेन के दौरान लोगों के साथ ठगी की वारदातें लगातार हो रही है. इसके अलावा शादी कराने से लेकर जॉब लगवाने के नाम पर भी लोगों से ऑनलाइन ठगी हो रही है. यही नहीं, सोशल मीडिया अकाउंट या फिर ई-वॉलेट से रुपये गायब करने की घटनाएं भी आम हो गई हैं.
जागरूकता से अपराध का खात्मा
थोड़ी सी जागरूकता होने से इन वारदातों को रोका जा सकता है. ट्रैफिक पुलिस की यह मुहिम रंग ला रही है. गाजियाबाद के लोग इस मुहिम की तारीफ कर रहे हैं क्योंकि सड़क पर पुलिस का लोगों से सीधा संवाद उन पर सीधा असर कर रहा है.