उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एनकाउंटर मोड में गाजियाबाद पुलिस! मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया 25 हजार का इनामी - गाजियाबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़

गाजियाबाद में गुरुवार देर रात एक बार फिर से पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में 25 हजार का एक इनामी बदमाश राशिद पकड़ा गया.

मामले की जानकारी देते एसएसपी.

By

Published : Aug 2, 2019, 5:00 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाज़ियाबाद में गुरुवार देर रात पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें 25 हज़ार का एक इनामी बदमाश राशिद घायल हो गया. डिडौली फिरोजपुर चौराहे पर देर रात चेकिंग के दौरान पुलिस कर्मियों ने एक मोटरसाइकिल पर सवार 2 संदिग्ध को रुकने का इशारा किया. पुलिस को देखते ही अपराधियों ने उन पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. इस मुठभेड़ में बदमाश राशिद पुत्र शहाबुद्दीन निवासी ग्राम पतला थाना निवाड़ी के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.

मामले की जानकारी देते एसएसपी.

एक साथी मौके से हुआ फरार
वहीं उक्त अभियुक्त का एक साथी मौके से भागने में सफल रहा, जिसकी तलाश जारी है. मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार अभियुक्त थाना मोदीनगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 656/19 धारा 2/3 गैंगेस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था, जिसकी शीघ्र गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था.

बता दें कि बदमाश के पास से घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल, 1 तमंचा, 315 बोर का 2 खोका और 2 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं.

वांछित चल रहा था गिरफ्तार अपराधी
वहीं इस मामले पर गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि कल देर रात हुए मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का इनामी अपराधी राशिद के पैर में गोली लगी है. वहीं अंधेरे का लाभ उठाकर उसका एक साथी फरार हो गया. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम सर्च अभियान चला रही है. गिरफ्तार अपराधी गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था तथा जिले के विभिन्न थानों में उसके ऊपर कई अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details