उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: लंबे समय से फरार चल रहे भू-माफिया को पुलिस ने दबोचा - भूमाफिया अब्दुल लतीफ गिरफ्तार

पुलिस और प्रशासन लगातार भू माफियाओं के खिलाफ अभियान चला रहा है. इसी कड़ी में लोनी पुलिस ने बड़े भूमाफिया अब्दुल लतीफ को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने भू माफिया को किया गिरफ्तार.
पुलिस ने भू माफिया को किया गिरफ्तार.

By

Published : Nov 7, 2020, 2:55 AM IST

गाजियाबाद: लोनी में भूमि पर अवैध कब्जों के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इस मामले में बीजेपी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने भी लोनी में भू माफियाओं के साथ अधिकारियों की मिलीभगत का आरोप लगाया था. वहीं शुक्रवार को लोनी पुलिस ने बड़े भूमाफिया अब्दुल लतीफ को गिरफ्तार किया है. अब्दुल पर करोड़ों की सरकारी जमीन कब्जा करने का आरोप है. अब्दुल लंबे समय से फरार चल रहा था.

पुलिस ने भू माफिया को किया गिरफ्तार.

भू-माफियाओं पर शिकंजा जरूरी

पुलिस और प्रशासन लगातार भू माफियाओं के खिलाफ अभियान चला रहा है. इसके तहत लोनी में ही अभियान काफी जरूरी था, क्योंकि लोनी में लगातार करोड़ों की जमीन पर अवैध कब्जे की खबरें मिलती रही हैं. पुलिस और प्रशासन पर भी इसके बाद विधायक द्वारा सवाल उठाये जाते रहे हैं. ऐसे में पुलिस की कार्रवाई निश्चित तौर पर काफी अहम होगी.


भू-माफिया की संपत्ति होगी जप्त

एसएसपी गाजियाबाद ने बीते दिनों एक बड़े भूमाफिया की संपत्ति को जप्त करवा लिया था. इस तरह के अवैध धंधे करने वाले सभी लोगों की संपत्ति जप्त करने की कार्रवाई की जाएगी. इस बात को खुद अधिकारी भी बता रहे हैं. गाजियाबाद एसएसपी ने साफ कर दिया है कि किसी भी तरह से गैर कानूनी काम बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जितनी भी शिकायतें भू माफियाओं के खिलाफ आ रही हैं, उन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उन पर एक्शन लिया जाएगा. ऐसी सभी प्रॉपर्टी को चिन्हित किया जा रहा है, जहां पर अवैध कब्जा किया गया या करने की कोशिश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details