उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पत्नी समरीन का कातिल निकला पति, साली से शादी करने के लिए ली जान

यूपी के गाजियाबाद स्थित लोनी बॉर्डर इलाके से चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. 12 तारीख को घर में घुसकर समरीन नामक महिला की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए समरीन के पति आसिफ को ही गिरफ्तार किया है.

By

Published : Jan 15, 2020, 7:03 PM IST

etv bharat
पती ने पत्नि को उतारा मौत के घाट

गाजियाबाद: जिले के लोनी बॉर्डर इलाके से चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. 12 तारीख को घर में घुसकर समरीन नाम की महिला की हत्या कर दी गई थी. कहा गया था कि लूट के बाद हत्या की गई है लेकिन सच्चाई सामने आने के बाद हर कोई दंग है. पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए समरीन के पति आसिफ को ही गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने समरीन की हत्या का आसिफ के प्रेम संबंधों को बताया है. बताया जा रहा है कि आसिफ अपनी साली से शादी करना चाहता था. आसिफ के साथ उसके 2 साथी भी गिरफ्तार किए गए हैं. हत्या वाले दिन पति आसिफ रो-रोकर मीडिया के सामने बदमाशों के घर में घुसने और लूट की वारदात के बाद हत्या करने की कहानी सुना रहा था.

पती ने पत्नि को उतारा मौत के घाट.

सीसीटीवी में दिखाई दिए थे बदमाश
पुलिस ने बाद में इलाके का सीसीटीवी खंगाला तो उसमें कई संदिग्ध दिखाई दिए थे. पुलिस के गले आसिफ की थ्योरी नहीं उतर रही थी. लिहाजा आसिफ से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो आसिफ ने बदमाशों की जो संख्या बताई थी. सीसीटीवी की फुटेज में उतनी संख्या के संदिग्ध संबंधित वक्त पर नहीं दिखाई दे रहे थे.

आसिफ के 2 साथी भी पकड़े
मामले में आसिफ के दो साथियों को भी पकड़ा गया है. जिनको रुपये का लालच देकर आसिफ ने पत्नी की हत्या करने के लिए अपने साथ मिला लिया था. आसिफ को पता था कि घर में उसका साला भी मौजूद है, इसलिए वह खुद इस हत्याकांड को अंजाम नहीं दे सकता है. इसलिए यह पूरी साजिश रची गई. दोनों साथियों को मोटी रकम बतौर सुपारी देने का वादा किया गया था. पुलिस ने जब आसिफ के कॉल रिकॉर्ड खंगाले तो उनसे भी बड़ा सुराग हाथ लगा था.

साली को लेकर होता था झगड़ा
बताया जा रहा है कि घर में आसिफ की साली को लेकर झगड़ा पहले भी हो चुका था. आसिफ ने खुलकर अपनी मंशा जाहिर कर दी थी लेकिन परिवार ने इसकी इजाजत नहीं दी थी. आसिफ को लगा कि वह पत्नी को मार देगा तो उसका रास्ता साफ हो जाएगा.

साली की शादी होने वाली थी
आसिफ ने पत्नी की हत्या का यह प्लान जल्दबाजी में बनाया. कुछ दिनों बाद आसिफ की साली की शादी होने वाली थी. आसिफ को लगा कि अगर हत्या हो जाएगी तो यह शादी भी टल जाएगी.
लूट की झूठी कहानी बताते समय आसिफ रोने लगता था. वह घड़ियाली आंसू बाहता रहता था. जिससे लोगों की सांत्वना उसके साथ बनी रहे, लेकिन पुलिस की जांच और कड़ी पूछताछ के आगे आसिफ के एक घड़ियाली आंसू काम नहीं आए और अब आसिफ कानून के शिकंजे में है.

इसे भी पढ़ें-सोनभद्र: सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत, दो घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details