गाजियाबाद: जनपद में पुलिस का 'ऑपरेशन गैंगस्टर' लगातार जारी है. पिछले 24 घंटे में पुलिस ने यह अभियान चलाया, जिसमें नौ गैंगस्टर की गिरफ्तारी की गई है.
लॉकडाउन के दौरान पुलिस, कानून व्यवस्था को लेकर पूरी तरह से गंभीर है. एसएसपी कलानिधि नैथानी का कहना है कि गैंगस्टर की संपत्ति भी लगातार जब्त की जा रही है. किसी भी गैंगस्टर को बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस की अलग-अलग टीमें लगातार फरार गैंगस्टर्स की तलाश कर रही हैं.
ऑपरेशन गैंगस्टर्स के तहत पकड़े गए नौ गैंगस्टर एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि 100 से ज्यादा अपराधियों की हिस्ट्री शीट भी खोली गई है. लॉकडाउन के दौरान एक तरफ जहां पुलिस कोविड-19 की ड्यूटी में लगी है, तो वहीं अपराधी इस बात से बेखबर ना रहें कि पुलिस उन पर भी शिकंजा लगातार कस रही है. यह ऑपरेशन लगातार चलता रहेगा और जितने भी अपराधी फरार घूम रहे हैं, उन सभी की धरपकड़ की जाएगी.
एसएसपी ने आगे बताया कि किसी भी सूरत में बदमाशों की अर्जित संपत्ति की कुर्की भी कराई जाएगी. इस हफ्ते पुलिस मोदीनगर, मुरादनगर के दो बड़े गैंगस्टर की करोड़ों की संपत्ति जप्त कर चुकी है. पुलिस की अलग-अलग टीमें कार्य में लगी हैं. कोविड-19 की ड्यूटी के अलावा भी पुलिस पूरे जिले में अपराधियों पर नजर रख रही है.
इसे भी पढ़ें-गृह मंत्रालय का राज्यों को निर्देश, मेडिकल स्टॉफ को आवाजाही में न हो परेशानी