उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: इंदिरापुरम में एनकाउंटर, 25 हजार के दो इनामी बदमाश गिरफ्तार - police arrested 25 thousand prized goons in gaziabad

गाजियाबाद में पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गए. घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बदमाशों पर 25 हजार का इनाम भी घोषित था.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Sep 8, 2019, 6:00 PM IST

गाजियाबद: गाजियाबाद में पुलिस एक्शन में है. कुछ ही घंटे के भीतर पुलिस और बदमाशों में दूसरी मुठभेड़ हुई. जहां बाइक सवार तीन बदमाशों ने चेकिंग के दौरान पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों को गोली लगी है जबकि बदमाशों का एक साथी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है.

घटना की जानकारी देते एसपी.
इसे भी पढ़ें-गुरुग्राम के सोहना में दो समुदाय के छात्रों में खूनी संघर्ष, कई लोग घायल

क्या था मामला
पुलिस अधिकारियों के अनुसार थाना इंदिरापुरम पुलिस द्वारा शाम करीब 6 बजे चेकिंग की जा रही थी. चैकिंग के दौरान इंदिरापुरम थाना इलाके के शक्ति खंड-4 से वसुंधरा नहर पटरी पर एक बाइक पर सवार 3 संदिग्ध लोगों को रोकने का इशारा चेकिंग कर रही पुलिस टीम द्वारा किया गया. रोकने के प्रयास पर बाइक सवार बदमाश नही रुके और भागते हुये पुलिस पार्टी पर फायर किया. जिस पर पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया और कुछ दूरी पर पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश मुनीश उर्फ मुनेश और जितेंद्र गोली लगने से घायल हो गए. दोनो ही बदमाश बदायूं के रहने वाले हैं.

सब इंस्पेक्टर भी हुआ घायल
हालांकि एक सब इंस्पेक्टर आर पी सिंह भी बदमाशों की गोली लगने से मुठभेड़ के दौरान घायल हो गया.
मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश अंधेरे और फायरिंग का फायदा उठा फरार हो गया. अब फरार बदमाश की तलाश भी पुलिस द्वारा की जा रही है. सभी घायलों को पास के निजी अस्पताल में एडमिट कराया गया.

बदमाशों पर 25 हजार का इनाम घोषित था
बीती शाम हुई मुठभेड़ में घायल बदमाशों पर दर्जन भर आपराधिक मुकद्दमे दर्ज है. दोनो घायल बदमाशों पर 25- 25 हजार रुपये का इनाम पुलिस द्वारा घोषित किया गया था. गिरफ्तार बदमाश लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे. इंदिरापुरम इलाके से बीते शनिवार को एक युवक से लूटी गयी बाइक बदमाशों के पास से पुलिस को मिली हैं. बदमाशों के पास से 2 तमंचे और कारतूस और अपाचे मोटरसाइकिल और नकदी बरामद हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details