उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: 45 पेटी अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार - 45 पेटी अवैध शराब बरामद

दिल्ली चुनाव से ठीक पहले यूपी के गाजियाबाद जिले स्थित शहर कोतवाली इलाके में पुलिस और आबकारी विभाग ने 45 पेटी अवैध शराब के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है.

etv bharat
45 पेटी अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार.

By

Published : Feb 6, 2020, 2:28 PM IST

गाजियाबाद: दिल्ली चुनाव से ठीक पहले जिले के शहर कोतवाली इलाके में पुलिस और आबकारी विभाग ने 45 पेटी अवैध शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के मुताबिक ये शराब हरियाणा से लाई जा रही थी. आबकारी विभाग की लेडी ऑफिसर हेमलता रंगनानी के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई.

45 पेटी अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार.

पूछताछ जारी
पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि यह शराब कहां पर ले जाई जा रही थी. माना जा रहा है कि दिल्ली में होने वाले चुनाव के चलते तस्करों ने इस शराब को मंगवाया था और इसे गाजियाबाद में छुपाए जाने की तैयारी थी.

करीब लाखों में है अवैध शराब कीमत
बताया जा रहा है कि शराब की कीमत 2 लाख से ज्यादा है. दिल्ली चुनाव के मद्देनजर आबकारी विभाग काफी ज्यादा सतर्क है. आरोपी से पूछताछ के बाद अन्य ठिकानों का भी पता चल सकता है. वहीं आबकारी अधिकारियों का कहना है कि अवैध शराब को लेकर छापेमारी लगातार जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details