उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इरफान खान सुपरस्टार थे और सुपरस्टार रहेंगे- कुमार विश्वास - पान सिंह तोमर

अभिनेता इरफान खान के निधन के बाद कई गणमान्य लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इसी के चलते कवि कुमार विश्वास ने भी इरफान खान से जुड़ी यादों को साझा किया. उन्होंने कहा कि इरफान खान ऑल टाइम ग्रेट अभिनेता रहे. उन्हें पूरा वर्ल्ड जानता था.

कवि कुमार विश्वास ने इरफान खान को श्रद्धांजलि दी.
कवि कुमार विश्वास ने इरफान खान को श्रद्धांजलि दी.

By

Published : Apr 29, 2020, 8:35 PM IST

गाजियाबाद:अभिनेता इरफान खान के निधन के बाद दुख जताते हुए कवि कुमार विश्वास ने कहा कि इरफान साहब के जाने से बड़ा धक्का लगा है. उन्होंने कहा कि इरफान खान ऑल टाइम ग्रेट अभिनेता रहे. इरफान खान की हॉलीवुड तक धाक थी और उन्हें पूरा वर्ल्ड जानता था.

कवि कुमार विश्वास ने इरफान खान को श्रद्धांजलि दी.

मैंने एक दोस्त खो दिया

कुमार विश्वास ने कहा कि मेरा निजी कष्ट यह है कि मैंने एक दोस्त खो दिया, क्योंकि मैं उन्हें 'प्रथा' फिल्म के जमाने से जानता था. 'हासिल' जैसी फिल्म में इरफान ने अपना लोहा मनवाया. कुमार विश्वास ने कहा कि मुंबई में ऐसे कम लोग हैं, जिनसे मेरी दोस्ती है. विश्व अभिनय के बारे में इरफान खान बखूबी जानते थे. इरफान खान एक ऐसे व्यक्ति थे जिनके साथ बैठना और समय बिताना अच्छा लगता था.

अन्ना आंदोलन में मिले थे इरफान

अन्ना आंदोलन के दौरान एक टीवी चैनल की बहस पर भी इरफान से मुलाकात होने की बात कुमार विश्वास ने कही. कुमार विश्वास ने कहा कि प्रसिद्धि के शिखर पर भी इरफान खान एक भले आदमी रहे. इरफान खान अपने परिवार अपने भाइयों से अपने देश से जुड़े हुए हैं. कुमार विश्वास ने कहा कि इरफान, विश्व के चुने हुए अभिनेताओं में से एक थे, जो अपनी बड़ी आंखों से सब कुछ कह देते थे.

कुमार विश्वास ने आगे कहा कि कल भी जब उनकी तबीयत खराब थी, तो ऐसा लगा था कि वह इस लड़ाई को भी ट्यूमर की लड़ाई की तरह जीत जाएंगे. वह एक जिंदादिल इंसान थे. कुमार विश्वास ने उनके लिए विशेष कविता भी कही. कुमार विश्वास ने पान सिंह तोमर से जुड़ा हुआ, एक किस्सा भी बताया.

उन्होंने कहा कि पान सिंह तोमर की रिलीज से पहले फिल्म का प्रिंट कुमार को देखने का मौका मिला था. इस दौरान इरफान भी मौजूद थे. कुमार विश्वास ने कहा कि इरफान की रेंज बहुत बड़ी थी. इरफान कभी चमत्कृत होकर दिखावा नहीं करते थे.

इरफान में अद्भुत अभिनय था. वह हर अभिनेता की मदद करते थे और उसे स्वीकार करते थे. इरफान फिल्म इंडस्ट्री में उनके बाद आए एक्टर्स को भी आगे बढ़ाने के लिए प्रयास करते थे और उनके अच्छे अभिनय की तारीफ भी सार्वजनिक रूप से करते थे.

अंत में कुमार विश्वास ने कहा कि इरफान भाई वी लव यू, वी विल मिस यू. आप सुपरस्टार थे और सुपरस्टार हमेशा रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details