उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तीन दोस्तों के खतरनाक खेल में पिस्टल से चली गोली, एक दोस्त हुआ घायल - गाजियाबाद न्यूज

गाजियाबाद के मसूर इलाके में तीन दोस्त पिस्टल से खेल रहे थे. अचानक गोली चल गई, जिससे एक दोस्त घायल हो गया. इस हादसे के बाद मौका देखकर एक दोस्त पिस्टल लेकर फरार हो गया, जबकि दूसरा दोस्त घायल को अस्पताल लेकर पहुंचा.

तीन दोस्तों के खतरनाक खेल में पिस्टल से चली गोली
तीन दोस्तों के खतरनाक खेल में पिस्टल से चली गोली

By

Published : Mar 30, 2022, 10:53 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद :जिले में तीन दोस्त पिस्टल से खेल रहे थे. अचानक गोली चल गई, जिससे एक दोस्त घायल हो गया. इस हादसे के बाद मौका देखकर एक दोस्त पिस्टल लेकर फरार हो गया, जबकि दूसरा दोस्त घायल को अस्पताल लेकर पहुंचा. उसने झूठी कहानी बता दी, लेकिन पुलिस ने राज से पर्दा उठा दिया.


मसूरी थाना क्षेत्र में अरशद, सैफ और हसीन नाम के तीन दोस्त एक पिस्टल चेक कर रहे थे. इसी दौरान तीनों उस पिस्टल से खेलने लगे. जिस समय अरशद के हाथ पिस्टल आई, उसी समय अचानक गोली चल गई. ये गोली तीसरे दोस्त सैफ को जा लगी. पेट में गोली लगते ही वह लहूलुहान होकर तड़पने लगा. इतने में मौका पाकर हसीन फरार हो गया.

तीन दोस्तों के खतरनाक खेल में पिस्टल से चली गोली

अरशद ने घायल सैफ को अस्पताल में भर्ती कराया. मौके पर पहुंची पुलिस को उसने बताया कि पिस्टल से खेलते समय सैफ से गोली चल गई. और वह घायल हो गया. लेकिन पुलिस की पूछताछ में सच सामने आ गया. जिसके बाद पुलिस ने अरशद को गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ें : गाजियाबादमें पुलिस वाले की पिस्टल छीन भाग रहा था बदमाश, गिरफ्तार

जिस पिस्टल से तीनों खेल रहे थे, वह अवैध बताई जा रही है. फिलहाल घायल सैफ की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. पुलिस ने अवैध हथियार रखने समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. फरार हसीन की तलाश जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details