उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा: कांवड़ियों को बिना हेलमेट भी मिलेगा पेट्रोल, नियम में नरमी पर उठे सवाल - उत्तर प्रदेश शासन

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिला प्रशासन ने निर्देश जारी कर कहा कि कांवड़ यात्री और श्रद्धालुओं पर 'नो हेलमेट नो फ्यूल' का फार्मूला लागू नहीं होगा.

बिना हेलमेट भी कांवड़ियों को मिलेगा पेट्रोल.

By

Published : Jul 27, 2019, 8:24 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में जिला प्रशासन ने सभी पेट्रोल पंप मालिकों को कांवड़ियों और श्रद्धालुओं को बिना हेलमेट के पेट्रोल देने को लेकर निर्देश जारी किए हैं. कांवड़ यात्री और श्रद्धालुओं पर नो हेलमेट नो फ्यूल का फार्मूला लागू नहीं होगा.

बिना हेलमेट भी कांवड़ियों को मिलेगा पेट्रोल.

'छूट मिलना अच्छा पर सुरक्षा जरूरी'
कांवड़ यात्रियों ने बताया कि वो जल लेने हरिद्वार जा रहे हैं, ऐसे में उन्होंने जिला प्रशासन के कांवड़ यात्रियों को मिली छूट पर प्रसन्नता जताई, तो दूसरी तरफ उन्होंने कहा कि छूट मिलना अच्छा है, लेकिन खुद की सुरक्षा करना भी जरूरी है.

कांवड़ियों की सुरक्षा से खिलवाड़ ?
वहीं गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन की कांवड़ियों को दी गई छूट पर सवाल खड़े होने लगे हैं, ये कहा जा रहा है, कि छूट देकर कांवड़ियों की सुरक्षा से खिलवाड़ किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details