उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में आवारा कुत्तों का आतंक, लोगों ने किया प्रदर्शन - गाजियाबाद पुलिस

कुत्तों के आतंक से परेशान इंदिरापुरम के लोगों ने बुधवार देररात पुलिस स्टेशन का घेराव कर दिया. लोगों का आरोप है कि नगर निगम उनकी बात नहीं सुन रहा है.

etv bharat
गाजियाबाद में आवारा कुत्तों का आतंक

By

Published : Feb 13, 2020, 3:24 PM IST

गाजियाबाद:राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के इंदिरापुरम में लोगों ने पुलिस स्टेशन का घेराव कर दिया. लोगों का आरोप है कि आवारा कुत्ते लोगों को लगातार काट रहे हैं और नगर निगम कुछ नहीं कर रहा है. तमाम शिकायतों के बावजूद जब लोगों की समस्या हल नहीं हुई, तो वे थाने पर पहुंच गए और जमकर हंगामा किया.

गाजियाबाद में आवारा कुत्तों का आतंक

लोगों ने लगातार दूसरे दिन यह हंगामा किया है. बता दें कि मंगलवार को भी लोगों ने इलाके में नारेबाजी की थी और रोड जाम कर दिया था. लेकिन बुधवार रात भी लोगों की समस्या हल नहीं होने से उनमें रोष देखा गया.

पुलिस के साथ तीखी बहस

थाने में पुलिस और लोगों के बीच तीखी बहस भी देखने को मिली. लोगों ने नगर निगम के खिलाफ थाने पर ही जमकर नारेबाजी की. लोगों का आरोप है कि आवारा कुत्ते लगातार उनके बच्चों को काट रहे हैं और नगर निगम कुछ नहीं कर रहा.

समझाकर वापस भेजे लोग

लगातार दूसरे दिन भी पुलिस ने लोगों को समझाया और आश्वस्त किया है कि उनके मामले में उच्चाधिकारियों को जानकारी दी जा रही है. साथ ही संबंधित डिपार्टमेंट को भी अवगत कराया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details