गाजियाबाद: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए इस साल कावड़ यात्रा नहीं होगी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा कर कावड़ यात्रा को रद्द करने पर सहमति जताई है.
तीनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने शनिवार को इस संबंध में चर्चा की थी. इस दौरान तीनों प्रदेशों के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहें. वहीं कावड़ यात्रा के दौरान गाजियाबाद के NH-58 का माहौल कैसा होता था. इस बारे में ईटीवी भारत की टीम ने स्थानीय लोगों से बातचीत की.
मुरादनगर में ठहरते थे श्रद्धालु
ईटीवी भारत की टीम मुरादनगर के पास NH-58 पर पहुंची. जहां पर कावड़ यात्रा शुरू होने से पहले श्रद्धालुओं के लिए बड़े-बड़े शिविर लगाए जाते थे. मुरादनगर बस स्टैंड के पास ही एक पुरानी सराय बनी हुई है, जिसका इस्तेमाल कावड़ यात्रा के दौरान खाना बनाने और कावड़ियों के विश्राम करने के लिए किया जाता था.