गाजियाबादः उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में लोग नियम मानने की बजाय बहाने करते हैं और पुलिस की परेशानी बढ़ाते हैं. हम उन लोगों की बात कर रहे हैं, जो लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. ऐसे लोग सबके लिए समस्या खड़ी कर रहे हैं. ईटीवी भारत ने गाजियाबाद की सड़कों पर पड़ताल की, जिसमें देखा गया कि लोग मास्क नहीं पहनने पर किस तरह के बहाने बनाते हैं.
इस दौरान देखा गया कि रोड से लेकर दूसरी सार्वजनिक जगहों पर भी लोग नियम तोड़ रहे हैं. काफी लोग मास्क पहनकर नहीं चल रहे हैं. लोगों से जब बात की गई तो वे बहाने बनाने लगे. एक युवक से जब बात की गई और पूछा गया कि मास्क क्यों नहीं पहना है, तो उसने बोला मास्क गिर गया है.
इसी तरह पुलिस चेक पोस्ट पर भी देखा गया कि पुलिस लोगों को रोक रही है और मास्क नहीं पहनने की वजह पूछ रही है. इस पर लोग कुछ न कुछ बहाने बनाते हुए नजर आते हैं. कोई कहता है कि मास्क खराब हो गया है, तो कोई कहता है कि मास्क पहनने का मन नहीं करता.
लोग तोड़ रहे नियम