गाजियाबाद: गाजियाबाद में एक तरफ हजारों लोग मजबूरी भरे हालातों में रोड पर हैं तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग मजबूरी का नाटक करके राहत सामग्री लेते दिख रहे हैं.
गाजियाबाद में मजबूर लोगों को प्रशासन और पुलिस की ओर से मदद की जा रही है, लेकिन इस मदद को पाने के लिए कुछ आस-पास के लोग मजबूरी का बहाना बनाकर राहत सामग्री ले रहे हैं.
मजबूरी का नाटक कर घर से निकल रहे लोग. पुलिस के सामने मजबूरी का नाटक
घर से निकले ऐसे लोग पुलिस के सामने मजबूर बन कर राहत सामग्री लेकर वापस घरों में चले जाते हैं. इस बाबत एसएसपी गाजियाबाद ने कहा है कि इस तरह की हरकत न करें, क्योंकि लॉकडाउन के दौरान आपको घर पर ही रहना है जो लोग मजबूरी में अपने होमटाउन जा रहे हैं, उनके लिए ही राहत सामग्री उपलब्ध करवाई गई है. एसएसपी ने कहा है कि ऐसी स्थिति का गलत फायदा उठाने की कोशिश ना करें
पैनिक होने की जरूरत नहीं
पुलिस अधिकारियों को शक है कि कुछ लोग पैनिक हो रहे हैं और इसलिए मजदूरों को मिलने वाली राहत सामग्री लेने के लिए रोड पर आ रहे हैं. उन्होंने कहा है कि डरने की जरूरत नहीं है, जरूरी सामान हमेशा उपलब्ध रहेगा. रोड पर आने की गलती बिल्कुल न करें, क्योंकि लॉकडाउन का मतलब घर में रहने से ही है, अगर नियम को तोड़ा तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.