उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अपनों ने भगाया गैरों ने दिया साथ, पढ़िए 94 साल की बुजुर्ग महिला की कहानी - Ghaziabad coronavirus outbreak

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित कौशांबी इलाके में 94 साल की कौरी देवी शनिवार रात रोड पर यहां-वहां भटक रही थी. उन्हें वैशाली इलाके के रहने वाले कुछ लोगों ने देखा तो मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया. अपनों की लापरवाही का शिकार हुई बुजुर्ग महिला को कोरोना काल होने के बावजूद गैर लोग मानवता के नाते अपने घर ले गए.

ghaziabad news
उत्तराखंड से भटककर दिल्ली पहुंची बुजुर्ग महिला को गैरों ने अपनाया.

By

Published : Aug 3, 2020, 1:06 PM IST

गाजियाबाद: उत्तराखंड के रुड़की की रहने वाली 94 साल की बुजुर्ग कौरी देवी की दास्तान आंखों में आंसू ला देने वाली है. इनके लिए जब इनके अपने बेटे पराये हो गए, तो गैरों ने इनका साथ निभाया. मामला गाजियाबाद के कौशांबी इलाके का है. 94 साल की कौरी देवी शनिवार रात रोड पर यहां-वहां भटक रही थी. तभी वैशाली इलाके के रहने वाले कुछ लोगों ने उन्हें असहाय देखा तो बजुर्ग की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया. अपनों की लापरवाही का शिकार हुईं बुजुर्ग को कोरोना काल होने के बावजूद गैर-लोग अपने घर ले गए. खाना खिलाकर परिवार तक पहुंचाने में भी मदद की. बता दें, यह बुजुर्ग महिला उत्तराखंड से दिल्ली पहुंची थी.

कौरी देवी की हैं तीन बेटे और तीन बेटियां

उत्तराखंड से भटककर दिल्ली पहुंची बुजुर्ग महिला को गैरों ने अपनाया.


शुरू में बात करने पर पता चला कि वो हिंदी नहीं बोल पाती हैं, लेकिन थोड़ी बहुत जानकारी से ये पता चला कि बुजुर्ग कौरी देवी के तीन बेटे और तीन बेटियां हैं, जो इन्हें संभाल नहीं सके और ये घर से गाजियाबाद चली आईं. गाजियाबाद में रहने वाले परिवार के लोगों का भी बुजुर्ग ने बस स्टैंड पर इंतजार किया, लेकिन वो भी नहीं आए. ऐसे में वैशाली इलाके के कुछ लोग मददगार साबित हुए और पुलिस को जानकारी दी. वैशाली में रहने वाले निवासियों ने कोरोना काल होने के बावजूद महिला को अपने घर में सहारा दिया. महिला के पास मिली डायरी में से फोन नंबर के जरिये परिवार से संपर्क भी किया.

गैरों की मदद से आए अपने
काफी कोशिश के बाद दिल्ली में रहने वाले बेटे आनंद प्रकाश तक जानकारी पहुंचाई गई. पुलिस ने भी आनंद से बात की. आखिरकार लोगों के प्रयास की जीत हुई और बेटा आनंद प्रकाश दिल्ली से अपनी मां को लेने गाजियाबाद पहुंचा और मां को अपने घर ले गया.

बेटे आनंद प्रकाश का कहना है कि मां अपनी मर्जी से कई बार घर से जा चुकी हैं, लेकिन लोगों का सवाल ये था कि मां को संभालने की जिम्मेदारी बेटों की होती है. इसमें लापरवाही नहीं होनी चाहिए. आखिरकार अपनों की लापरवाही का शिकार हुईं कौरी देवी, गैरों की मदद से अपने बेटे तक पहुंच गयीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details