गाजियाबाद: जिले के इंदिरापुरम इलाके में लोगों ने एक युवक और युवती को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है. दोनों पर आरोप है कि इन्होंने स्वास्थ्य केंद्र से कोरोना वैक्सीन चोरी की थी. उसी वैक्सीन को 700 से 800 रुपये लेकर लोगों को लगा रहे थे. दोनों से वैक्सीन की आठ डोज बरामद की गई है. कुछ लोगों ने फोन पर युवक से हुई डील का ऑडियो भी रिकॉर्ड कर लिया था. हालांकि पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. बताया जा रहा है कि युवक एक प्राइवेट लैब में काम करता है और युवती स्वास्थ्य केंद्र पर ही तैनात है.
जांच के बाद होगा साफ
पुलिस अधिकारी मामले पर अभी जांच के बाद ही कुछ कहने की बात कह रहे हैं. युवक और युवती को थाने में बैठाया हुआ है. संबंधित सोसाइटी की शिकायत के आधार पर पुलिस जांच को आगे बढ़ा रही है. उस ऑडियो को भी मैच करके देखा जा रहा है, जो युवक का बताया जा रहा है. क्योंकि मामला वैक्सीन चोरी से जुड़ा हुआ है, लिहाजा पुलिस फूंक-फूंक कर कदम रख रही है.