उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: कनौजा गांव में गुटखा-तंबाकू बैन, बाहरी लोगों की एंट्री बंद - lockdown in india

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए कनौजा गांव के प्रधान अजीत त्यागी ने बताया कि वह अपने गांव में पान गुटखा तंबाकू नहीं बिकने दे रहे हैं. साथ ही उन्होंने बाहर से आने वाले फल सब्जी वालों का गांव में आवागमन भी बंद कर दिया है.

People following the rules of lockdown
People following the rules of lockdown

By

Published : May 4, 2020, 8:17 PM IST

गाजियाबाद: कोरोना वायरस को लेकर शहरी क्षेत्रों से सटे गांवों में किस तरीके से तैयारियां की गई हैं. इसी सिलसिले में बातचीत करने के लिए ईटीवी भारत की टीम मुरादनगर के कनौजा गांव में पहुंची. यहां टीम से ग्राम प्रधान अजीत त्यागी ने कई बातें साझा की. कनौजा ग्राम प्रधान ने ईटीवी भारत को बताया कि उन्होंने अपने गांव में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था की है. गांव को अब तक तीन बार सैनिटाइज भी कराया जा चुका है.

कनौजा गांव में लॉकडाउन का पालन कर रहे लोग

कोरोना वायरस से बचने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए बाहर से आने वाले फल सब्जी वालों का गांव में आवागमन बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही गांव में मौजूद किसी भी दुकान पर वह पान मसाला गुटखा तंबाकू नहीं बिकने दे रहे हैं. गांव में सभी सरकारी आदेशों का पालन किया जा रहा है.

एक दूसरे का सहयोग कर रहे ग्रामीण
इसके साथ ही वह अपने गांव में मौजूद मजदूरों की भी मदद कर रहे हैं. गांव में मोदी सरकार की सभी सुविधाओं का लाभ ग्रामीणों को मिल रहा है. इसके साथ ही सभी गांववासी इस मुश्किल समय में एक दूसरे का सहयोग कर रहे हैं.

प्रधान ने यह भी बताया गांव में किसानों को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं हो रही है सभी ग्रामीण लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं. इसके साथ ही वह खुद भी अपनी गाड़ी पर लगे हुए लॉउडस्पीकर के जरिए गांव में घूम-घूम कर लोगों को जागरूक करते रहते हैं.

गांव में पान-तंबाकू बैन
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए कनौजा गांव के प्रधान अजीत त्यागी ने पान गुटखा तंबाकू नहीं बिकने दे रहे हैं. साथ ही उन्होंने बाहर से आने वाले फल सब्जी वालों का गांव में आवागमन भी बंद कर दिया है.

इसे भी पढ़ें-लॉकडाउन ने छुड़ा दी शराब, जौनपुर के कई परिवार सरकार को दे रहे धन्यवाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details