गाजियाबाद: कोरोना वायरस को लेकर शहरी क्षेत्रों से सटे गांवों में किस तरीके से तैयारियां की गई हैं. इसी सिलसिले में बातचीत करने के लिए ईटीवी भारत की टीम मुरादनगर के कनौजा गांव में पहुंची. यहां टीम से ग्राम प्रधान अजीत त्यागी ने कई बातें साझा की. कनौजा ग्राम प्रधान ने ईटीवी भारत को बताया कि उन्होंने अपने गांव में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था की है. गांव को अब तक तीन बार सैनिटाइज भी कराया जा चुका है.
कोरोना वायरस से बचने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए बाहर से आने वाले फल सब्जी वालों का गांव में आवागमन बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही गांव में मौजूद किसी भी दुकान पर वह पान मसाला गुटखा तंबाकू नहीं बिकने दे रहे हैं. गांव में सभी सरकारी आदेशों का पालन किया जा रहा है.
एक दूसरे का सहयोग कर रहे ग्रामीण
इसके साथ ही वह अपने गांव में मौजूद मजदूरों की भी मदद कर रहे हैं. गांव में मोदी सरकार की सभी सुविधाओं का लाभ ग्रामीणों को मिल रहा है. इसके साथ ही सभी गांववासी इस मुश्किल समय में एक दूसरे का सहयोग कर रहे हैं.