उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किसान आंदोलन: गाजियाबाद से दिल्ली जाने वाला रास्ता ब्लॉक - कृषि कानून के विरोध में किसान

कृषि कानून को लेकर किसान दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी बीच किसानों ने गाजियाबाद से दिल्ली जाने वाले रास्ते को पूरी तरह ब्लॉक कर दिया है. इसकी वजह से वहां से जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

गाजियाबाद से दिल्ली जाने वाले रास्ता ब्लॉक.
गाजियाबाद से दिल्ली जाने वाले रास्ता ब्लॉक.

By

Published : Dec 3, 2020, 10:34 PM IST

गाजियाबाद:जनपद से दिल्ली जाने वाले रास्ते पर किसानों के जाम लगाने की वजह से लोग फंस गए हैं. उनको काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इसकी वजह से कई लोग ऑफिस के लिए लेट हो गए. उनका कहना है कि सरकार को इस मसले का जल्द से जल्द हल निकालना चाहिए.

जानकारी देते स्थानीय.

किसान हटने को तैयार नहीं
किसानों के जरिए नेशनल हाई-वे ब्लॉक करने की वजह से वहां फंसे कुछ ऐसे भी लोग मिले हैं, जिनको नौकरी पर जाने में काफी देरी हो गई. इसके अलावा कुछ ऐसे भी लोग थे, जिनका कहना था कि उनका आज दिल्ली में इंटरव्यू है. वक्त पर नहीं पहुंच पाने की वजह से इंटरव्यू कैंसिल करना पड़ा. लोगों की मुश्किलें एनसीआर में बढ़ती जा रही हैं. क्योंकि बॉर्डरों पर किसानों का जमावड़ा भी बढ़ता जा रहा है.

स्थानीय लोगों का क्या कसूर
एक शख्स ने कहा कि सरकार और किसानों के बीच की लड़ाई में आम लोगों का क्या कसूर है. वह क्यों इस वजह से खामियाजा भुगतें और क्यों वह परेशानी का सामना करें. इसके लिए सरकार को इस समस्या का जल्द से जल्द हल निकाला जाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details