उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: लॉकडाउन में 'जाम वाला ठुमका' हुआ वायरल, ताक पर रखी सोशल डिस्टेंसिंग - Ghaziabad Lockdown

मोदीनगर इलाके का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जहां फफराना गांव में जन्मदिन पार्टी रखी गई थी. उसी दौरान यह ठुमके लगाने का वीडियो बनाया गया. वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि शराब पी जा रही है और नाच-गाना भी हो रहा है. जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का बिल्कुल भी ख्याल नहीं रखा जा रहा है.

मोदीनगर में शराब पीकर डांस करने का वायरल वीडियो
मोदीनगर में शराब पीकर डांस करने का वायरल वीडियो

By

Published : Apr 11, 2020, 8:22 AM IST

गाजियाबाद: मोदीनगर इलाके में शराब पीकर ठुमके लगाते हुए कुछ लोगों का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में लोग सोशल डिस्टेंसिंग भूलकर शराब के नशे में चूर हो नाच गाना करते दिख रहे हैं. वीडियो में दिख रहे लोग ग्राम पंचायत से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं. मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

मोदीनगर में शराब पीकर डांस करने का वायरल वीडियो
गांव में मनाई जा रही थी जन्मदिन पार्टी

मोदीनगर के फफराना गांव में जन्मदिन पार्टी रखी गई थी. उसी दौरान यह ठुमके लगाने का वीडियो बनाया गया. वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि शराब पी जा रही है और नाच-गाना भी हो रहा है. जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का बिल्कुल भी ख्याल नहीं रखा जा रहा है. यह भी साफ है कि यह सभी लोग जहां एकत्रित हुए हैं वो इनका घर नहीं है.

वीडियो के आधार पर ग्राम पंचायत से जुड़े हुए लोगों की पहचान भी हो चुकी है. जिनमें से एक के बारे में कहा जा रहा है कि वह ग्राम पंचायत से जुड़ा हुआ पदाधिकारी है. हालांकि इस बात की औपचारिक पुष्टि होना अभी बाकी है.

वीडियो के बाद मांगा गया स्पष्टीकरण
वीडियो के बारे में कहा जा रहा है कि इसमें एक व्यक्ति किसी महिला प्रधान का पति भी है. इन सभी से एसडीएम ने स्पष्टीकरण मांगा है और मामले की जांच के बाद कार्रवाई की बात भी कही जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details