उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: कॉलोनी में खुले सीवर से लोग, डेंगू और मलेरिया का सता रहा डर - गाजियाबाद खबर

गाजियाबाद के मोदीनगर की भगत सिंह चौक छोटी मार्केट के स्थानीय निवासियों ने बताया कि उनके यहां 4-5 दिन से सीवर खुला हुआ है. इसकी वजह से उनको दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

खुले सीवर से स्थानीय परेशान
खुले सीवर से स्थानीय परेशान

By

Published : Nov 8, 2020, 3:29 PM IST

गाजियाबाद:मोदीनगर क्षेत्र में सीवर की लाइन डालने का काम चल रहा है. इसकी वजह से शहर में जगह-जगह पानी की लाइनें क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं और कॉलोनियों में सीवर के आस-पास गंदा पानी इकट्ठा हो रहा है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि उनकी कॉलोनियों में सीवर खुले हुए हैं और सीवर के आस-पास इकट्ठे गंदे पानी में डेंगू, मलेरिया के मच्छर पनप रहे हैं. खुले हुए सीवर की वजह से कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है.

खुले सीवर से स्थानीय परेशान.
डेंगू और मलेरिया का डर

कॉलोनी निवासी रितु ने बताया कि उनके यहां खुले हुए सीवर के आस-पास फैले हुए पानी की वजह से चार से पांच दिन से काफी दिक्कतें हो रही हैं. कॉलोनी में बुजुर्ग और बच्चे भी रहते हैं. खुले हुए सीवर के आस-पास फैले हुए पानी में कल एक बच्चा भी गिर गया था. स्थानीय निवासी महिला रितु का कहना है कि गंदगी की वजह से डेंगू और मलेरिया के मच्छर भी पनप रहे हैं.

5 दिन से नहीं आ रहा पानी

स्थानीय निवासी इकबाल ने बताया कि कल उनकी बेटी सीवर के पास भरे हुए पानी में गिर गई थी. मौके पर पहुंचकर उन्होंने अपनी बच्ची को संभाल लिया वरना कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था. इसके साथ ही इकबाल ने बताया कि 4-5 दिन से उनकी टंकिंयों में पानी नहीं आ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details