गाजियाबाद:जिले में हल्के भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग घरों से बाहर निकल आए. लोगों का कहना है कि अचानक उन्हें महसूस हुआ कि घर हिल रहा है, पलक झपकते ही वो समझ गए कि यह भूकंप है, जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया. प्रशासन ने अपील की है कि डरने की जरूरत नहीं है, फिलहाल किसी तरह के जान माल के नुकसान की खबर नहीं है.
गाजियाबाद में महसूस किए गए भूकंप के झटके, अफरा-तफरी का रहा माहौल - Ghaziabad Administration
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रविवार शाम को भूकंप के हल्के झटके महसूस हुए. लोगों का कहना है कि अचानक उन्हें महसूस हुआ कि घर हिल रहा है, जिसके बाद लोग घरों से बाहर निकल आए.
गाजियाबाद में महसूस किए गए भूकंप के झटके
गाजियाबाद में अच्छी बात यह देखने को मिली कि ज्यादातर इलाकों में जागरूकता बनी रही. कुछ मिनट के लिए बाहर आए लोग स्थिति को सामान्य भांपते ही तुरंत घरों के भीतर वापस चले गए. लोगों से जब बात की गई तो उन्होंने यह बताया कि जिस समय भूकंप आया तो घर में अलग-अलग सामान हिल रहा था. जिसमें मुख्य रुप से पंखे को हिलते हुए कई घरों में देखा गया.