गाजियाबाद:साहिबाबाद इलाके में लगातार चीनी एप्लीकेशन के खिलाफ मुहिम चलाई जा रही है. इसी मुहिम में एक मोबाइल शॉप मालिक भी शामिल हो गया है. दुकानदार का कहना है कि चीन को आर्थिक तौर पर कमजोर करने के लिए उन्होंने एक मुहिम चलाई है. इसके तहत अगर उसके दुकान पर आने वाले किसी ग्राहक के मोबाइल में चीनी एप्लीकेशन होगा, तो उसके मोबाइल का रिचार्ज नहीं किया जाएगा. दुकानदार ने बताया कि उन्होंने खुद टिक टॉक और दूसरे चाइनीज ऐप्स को फोन से अनइंस्टॉल कर दिया है.
गाजियाबाद: मोबाइल शॉप मालिक की पहल, चीन के ऐप हटाओ तभी होगा रिचार्ज - ghaziabad latest news
यूपी के गाजियाबाद में लगातार चीनी प्रोडक्ट का बहिष्कार किया जा रहा है. इस पहल में गाजियाबाद का एक दुकानदार भी शामिल हो गया है. दुकानदार की मुहिम है कि दुकान पर आनेवाले ग्राहकों के मोबाइल से चीन के एप्लीकेशन को अनइंस्टॉल करवाना.
दुकानदार करण.
हजारों फॉलोअर्स लेकिन अनइंस्टॉल कर दिया टिक टॉक
मोबाइल शॉप पर मौजूद अन्य लोगों का कहना था कि वे इस मुहिम को सहयोग कर रहे हैं. दुकान पर मौजूद एक ग्राहक ने बताया कि उसके टिक टॉक पर हजारों फॉलोअर्स थे, लेकिन उन्होंने चाइना की धोखेबाजी को देखते हुए टिक टॉक समेत दूसरे चाइनीज ऐप्स को अनइंस्टॉल कर दिया.
इसे भी पढ़ें-गाजियाबादः सोशल डिस्टेंसिंग के साथ योग दिवस की तैयारियां शुरू