गाजियाबाद:दिल्ली से सटे गाजियाबाद में क्वॉरेंटाइन सेंटर से एक वीडियो वायरल हुआ है. गाजियाबाद के क्वॉरेंटाइन सेंटर में ले जाए गए मरीजों ने वीडियो जारी कर सवाल उठाए हैं. सेंटर में मौजूद लोगों को खाना पीना तो दूर, चाय तक मुहैया नहीं हो रही है. साथ ही क्वॉरेंटाइन सेंटर में गंदगी का अंबार लगा है.
गाजियाबाद में शनिवार को सामने आया था कि नंद ग्राम इलाके के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती गर्भवती महिला की डिलीवरी हुई थी. बाद में पता चला था कि महिला कोरोना संक्रमित है, जिसके बाद महिला और उसके बच्चे को सरकारी अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया था. यही नहीं अस्पताल में मौजूद बाकी मरीजों और स्टाफ को यहां से क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया था.
इसी डासना के क्वॉरेंटाइन सेंटर में लाए गए लोगों ने वीडियो जारी करके सवाल उठाए हैं. आरोप लगाया गया है कि सेंटर में काफी गंदगी है, जो वीडियो में दिखाई दे रही है. यही नहीं खाने-पीने की व्यवस्था भी ठीक नहीं है.
ऐसे कैसे ठीक होंगे मरीज