उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: लॉकडाउन के दौरान घर की छत पर नाचता दिखा मोर - Peacock dance on roof of house during lockdown in Ghaziabad

शहरों में बढ़ते प्रदूषण की वजह से मोर का पंख फैलाना किताबों कहानियों तक ही सीमित रह गया था, लेकिन लॉकडाउन के दौरान कम हुए शोर और प्रदूषण की वजह से गाजियाबाद में फिर ये खूबसूरत नजारा देखने को मिला है.

गाजियाबाद में घर की छत पर नाचता दिखा मोर.
गाजियाबाद में घर की छत पर नाचता दिखा मोर.

By

Published : Jun 3, 2020, 9:23 AM IST

गाजियाबाद: जिले में एक घर की छत पर मोर को पंख फैलाकर नाचते हुए देखा गया. ये खूबसूरत नजारा नए बस अड्डे मेट्रो स्टेशन के पास देखने को मिला. आसमान में बादल छाते ही एक घर की छत पर अचानक मोर कहीं से आ गया और उसने पंख फैला कर नाचना शुरू कर दिया. घर के लोगों ने ये नजारा अपने कैमरे में कैद कर लिया.

गाजियाबाद में घर की छत पर नाचता दिखा मोर.

लॉकडाउन के दौरान शहरों में नजर आए बड़े पक्षी
शहरों में बढ़ते प्रदूषण की वजह से मोर का पंख फैलाना किताबों और कहानियों तक ही सीमित रह गया था. मोर के पंख फैलाने और नाचने का नजारा शहरों में तो बहुत कम ही देखने को मिलता है, लेकिन लॉकडाउन के दौरान कम हुए शोर और प्रदूषण की वजह से शहरों में फिर ये खूबसूरत नजारा नजर आने लगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details