गाजियाबाद:दिल्ली-एनसीआर में माध्यमिक स्तर के स्कूलों को खोले जाने की तैयारी चल रही है. इसको लेकर शिक्षा विभाग ने एक सर्वे कराया है, जिसमें 55-60 फीसदी पैरेंट्स ने स्कूल खोलने को लेकर अपनी सहमति जाहिर की है. ये सर्वे स्कूलों के माध्यम से कराया गया.
सर्वे में सभी स्कूल मैनेजमेंट की तरफ से पैरेंट से पूछा गया था कि स्कूल खोलने को लेकर उनकी क्या राय है. शिक्षा विभाग के मुताबिक 55-60 फीसदी पेरेंट्स चाहते हैं कि स्कूल खोलें जाएं. वहीं, इस बारे में वसुंधरा इलाके के कुछ पेरेंट्स की राय जानने का प्रयास किया गया. पैरेंट्स ने कहा कि हम तीसरी लहर से डरे हुए हैं. इसलिए नहीं चाहते कि स्कूल खुले. जाहिर है कि ये वह 40 फीसदी पैरेंट्स हैं, जो नहीं चाहते कि स्कूल खुले. उनको लगता है कि तीसरी लहर बच्चों के लिए आने का खतरा बना हुआ है. इसलिए बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे. ऐसे में देखना होगा कि सर्वे के नतीजों पर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड किस तरह का निर्णय लेता है.