उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'योगी जी से कोई बैर नहीं, अतुल गर्ग तुम्हारी खैर नहीं', गाजियाबाद में बांटे गए पर्चे

गाजियाबाद में विधायक अतुल गर्ग के खिलाफ पर्चे बांटे गए. पर्चे में लिखा है कि 'योगी जी से कोई बैर नहीं, अतुल गर्ग तुम्हारी खैर नहीं' हालांकि, इसकों लेकर अभी तक कोई प्रतिक्रिया उनके तरफ से सामने नहीं आई है.

etv bharat
'योगी जी से कोई बैर नहीं

By

Published : Jan 16, 2022, 10:50 PM IST

नई दिल्ली:गाजियाबाद के विजयनगर इलाके में यूपी के स्वास्थ्य राज्य मंत्री और गाजियाबाद शहर के विधायक अतुल गर्ग के खिलाफ कुछ पर्चे बांटे गए हैं. यह पर्चे लगातार वायरल भी हो रहे हैं. पर्चे में लिखा है 'योगी जी से कोई बैर नहीं, मगर अतुल गर्ग तुम्हारी खैर नहीं' जिस संस्था के द्वारा यह पर्चे वायरल किए गए हैं, उसका नाम भी पर्चे के नीचे लिखा गया है. हालांकि, इन पर्चों को बांटने वाला कोई व्यक्ति अभी व्यक्तिगत रूप से सामने नहीं आया है.

पर्चों को बांटने वाली संस्था ने अपना नाम लिखा है. 'लाइन पार उत्थान मोर्चा' हालांकि यह बात पूरी तरह से साफ नहीं हो पाई है कि वाकई इसी संस्था ने इन पर्चों को बांटा है. पर्चों के नीचे उद्देश्य भी लिखा है. लिखा गया है कि 'हमारा विधायक हमारे क्षेत्र का हो. कोई पूंजीपति और परिवार वादी विधायक नहीं होना चाहिए'. इन पर्चो के माध्यम से शहर विधायक अतुल गर्ग के खिलाफ प्रचार किया जा रहा है. इस पर अभी तक अतुल गर्ग की तरफ से भी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. पर्चे पर बीजेपी की खिलाफत नहीं की गई है, मगर सिर्फ विधायक अतुल गर्ग के खिलाफ बातें लिखी गई हैं. साथ ही अतुल गर्ग से सवाल भी पूछे गए हैं-

इसे भी पढ़ेंःयूपी सरकार की Omicron काे लेकर क्या है तैयारी, स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने बताया


अतुल गर्ग से पूछे गए सवाल-

  • माननीय मंत्री अतुल जी यह बताएं कि उनके व्यक्तिगत घोषणा पत्र में से कौन सा काम हुआ है ?
  • जनता स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधा से वंचित रही, आप बंद कमरे में क्वारंटाइन रहे ?
  • बच्चे शिक्षा के लिए आपकी घोषणा के कॉलेज का इंतज़ार ही करते रहे ?
  • स्वास्थ्य मंत्री रहते आपकी नाक के नीचे रेमडेसिवीर इंजेक्शन ब्लैक हुआ और अस्पतालों ने गरीब आदमी की खाल खींच ली ?
  • आपके संरक्षण में आपके प्रतिनिधियों ने गरीब लोगों की ज़मीने कब्ज़ाई ?
  • आपने कार्यकर्ताओं का तिरस्कार किया, उनको अपना बंधुआ मजदूर समझा ?


उद्देश्य:हमारा विधायक हमारे क्षेत्र का हो, कोई पूंजीपति और परिवारवादी नहीं चाहिए.

निवेदक- 'लाइनपार उत्थान मोर्चा'

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details