नई दिल्ली/गाजियाबाद: जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी और जितेंद्र नारायण त्यागी के समर्थन में गाजियाबाद से हरिद्वार के लिए पदयात्रा रवाना हुई है. यति नरसिंहानंद सरस्वती फाउंडेशन की महासचिव डॉ उदिता त्यागी और महामंडलेश्वर डॉ अन्नपूर्णा भारती द्वारा हिन्दू जागरण पदयात्रा निकाली गई है. जानकारी के मुताबिक पदयात्रा कुल 232 किलोमीटर की है.
डॉ अन्नपूर्णा भारती ने कहा कि महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी और जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी जेल में बंद हैं. जिसके विरोध में वे लाेग गाजियाबाद से उत्तराखंड मुख्यमंत्री आवास तक पदयात्रा करेंगी. उदिता त्यागी ने भी कहा कि यति नरसिंहानंद गिरि और जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी उत्तराखंड की जेल में बंद है.