गाजियाबाद:कोरोना के मामले जिले में लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में जनपद के हर इलाके में काफी सतर्कता बरती जा रही है. कुछ ऐसा ही गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में देखा गया. राजनगर एक्सटेंशन की रिवर हाइट सोसायटी में बाहरी लोगों के घुसने पर 11 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. जो भी परिवार बाहरी व्यक्ति को सोसायटी में एंट्री करवाएगा, उस परिवार पर ये जुर्माना लगेगा. जुर्माना अदा नहीं करने पर फ्लैट की बिजली काट दी जाएगी.
सोसाइटी में लगी नोटिस
अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसिएशन(AOA) ने रिवर राइट सोसायटी में ये नोटिस चस्पा किया है. आरोप है कि सोसायटी में कुछ लोग बाहरी लोगों का प्रवेश करवा रहे हैं, जिनके पास सरकारी अनुमति या मेडिकल सर्टिफिकेट नहीं होता है. इससे पूरी सोसायटी को खतरा पैदा हो रहा था.
एओए के पदाधिकारी सुबोध त्यागी का कहना है कि रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) के साथ मिलकर यह फैसला लिया गया है. इस पर कुछ सवाल भी उठ रहे थे, लेकिन सभी सवालों को स्पष्ट कर दिया गया है.